थाईलैंड में खेली जा रही उबर कप प्रतियोगिता में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने कनाडा को 4-1 से हराते हुए जीत के साथ खाता खोला है। महिला विश्व टीम चैंपियनशिप के रूप में मशहूर इस प्रतियोगिता में भारत को ग्रुप डी में रखा गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय दल का सामना कनाडा से हुआ। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू की अगुवाई में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपने तीनों सिंगल्स मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की, जबकि एक डबल्स मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने पहले ही जर्मनी को 5-0 से हराते हुए अपना आगाज कर लिया है।
दिन के पहले मैच में विश्व नंबर 7 और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने विश्व नंबर 11 कनाडा की मिशेल ली को 33 मिनट के अंदर ही 21-17, 21-10 से हराकर टीम इंडिया को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद डबल्स मुकाबले में कनाडा की रेचल-क्रिस्टन की जोड़ी ने भारत की श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी को 21-19, 21-12 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे मैच में 20 साल की भारत की आकर्षि कश्यप का सामना कनाडा की 19 वर्षीय वेन यू झांग से हुआ।आकर्षि ने इस कड़े मैच में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और 17-21, 21-18, 21-17 से मैच अपने नाम कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे डबल्स मैच में तनीषा क्रास्टो-ट्रीसा जॉली की भारतीय जोड़ी ने कैथरीन-जोसफीन को आधे घंटे के अंदर 21-9, 21-15 से हराकर भारत को 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच आखिरी सिंगल्स मैच हुआ जहां विश्व नंबर 64 अश्मिता चालिहा ने कनाडा की विश्व नंबर 86 रेचल चैन को 12-21, 21-11, 22-20 से हराया।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम से होगा। ग्रुप डी में दक्षिण कोरिया की टीम ने अमेरिका को 5-0 से हराते हुए अभियान की शुरुआत की। भारतीय महिला टीम ने साल 2014 और 2016 में टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीता था जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछली बार टूर्नामेंट कोविड के कारण साल 2020 में आयोजित न होकर अक्टूबर 2021 में आयोजित हुआ था जहां भारत को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में चीन की टीम ने पहला, जापान ने दूसरा और दक्षिण कोरिया, थाईलैंड ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।