भारत के किदाम्बी श्रीकांत, प्रणॉय रॉय और पीवी सिंधू ने इंडोनिशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश बना लिया है। किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय ने टॉप रैंकिंग के खिलाड़ियों को मात देकर अंतिम 8 में जगह बनाई जबकि सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में जीत हासिल क्वार्टर-फाइनल में स्थान पक्का किया। खास बात ये है कि सिंधू, श्रीकांत और प्रणॉय, तीनों ने ही अपने मुकाबलों में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की। क्वार्टर-फाइनल में किदाम्बी और प्रणॉय एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
प्रणॉय ने ओलंपिक चैंपियन को दी मात
एस एस प्रणॉय ने दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट डेनमार्क के विक्टर एक्सल्सन को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। पहला सेट 14-21 से हारने के बाद प्रणॉय ने एक्सल्सन को कड़ी टक्कर दी और अगले दोनों सेट 21-19, 21-16 से जीतकर अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली। ये इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है। वहीं किदाम्बी श्रीकांत ने 8वीं विश्व रैंकिंग वाले इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से हराकर दूसरा उलटफेर किया। लेकिन क्वार्टर-फाइनल में श्रीकांत का सामना प्रणॉय से होगा, ऐसे में एक भारतीय पुरुष खिलाड़ी ही सिंगल्स के सेमिफाइनल तक पहुंच पाएगा। एक अन्य मुकाबले में लक्ष्य सेन दूसरे राउंड में दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के ही केंतो मोमोता से हार गए।
सेट हारने के बाद सिंधू की वापसी
टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिंधू स्पेन की 47वीं विश्व रैंकिंग प्राप्त क्लारा के सामने पहले सेट में नियंत्रण नहीं रख पाईं और 17-21 से पहला सेट गंवा दिया। फैंस को लग रहा था कि क्लारा एक बड़ा उलटफेर करने वाली हैं, लेकिन सिंधू ने इसके बाद शानदार वापसी की। सिंधू ने दूसरा सेट 21-7 से अपने नाम किया और तीसरे सेट में 21-12 से जीत दर्ज कर मुकाबला जीत लिया। सिंधू टोक्यो ओलंपिक के बाद कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सिंधू की नजर इंडोनिशिया मास्टर्स को जीतकर इस खिताब के सूखे को खत्म करने की होगी। क्वार्टर-फाइनल में सिंधू का मुकाबला 30वीं विश्व रैंकिंग वाली तुर्की की नेसलिहान यिगित से होगा
महिला डबल्स मुकाबले में दूसरे दौर में भारत की अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी की जोड़ी थाईलैंड की जोंगकोल्फान-राविंडा की जोड़ी से सीधे सेट में 18-21, 12-21 से हारकर बाहर हो गई। मिश्रित युगल के दूसरे दौर में भारत के ध्रुव कपिला-सिक्की रेड्डी की जोड़ी को थाईलैंड की ही सुपाक-सुपिस्सरा की जोड़ी ने 21-15, 21-23, 21-18 से मात दी।