वहीं, अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की महिला युगल जोड़ी के अलावा मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हार टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इस्टोरा गेलोरा बुंग कार्नो स्टेडियम में खेले गए मैच में विश्व की नंबर-8 महिला खिलाड़ी सायना ने स्थानीय खिलाड़ी फित्रिआनी फित्रिआनी को 21-11, 21-10 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने पहले गेम में 9-7 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक हासिल कर स्कोर 14-7 कर दिया। दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 10-3 से बढ़त ले ली थी। इसके बाद इस बढ़त को कायम रखते हुए दूसरा गेम जीत मैच अपने नाम किया। अगले दौर में सायना का सामना स्पेन की कर्लोरिन मारिन से हो सकता है। भारत को यहां युगल मुकाबलों में निराशा हाथ लगी। विश्व की नंबर-14 महिला युगल जोड़ी ज्वाला-पोनप्पा को चीन की जोड़ी हुआंग याकिओंग और टांग झिन्हुआ ने 9-21, 18-21 से हराया। वहीं विश्व की नंबर-20 पुरुष युगल जोड़ी मनु-सुमिथ को छठवीं वरीय दक्षिण कोरिया की जोड़ी को सुंग ह्यून और शिन बेएक चेओल ने 18-21, 13-21 से मात दी। --आईएएनएस