डेनमार्क में चल रही ऊबर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर-फाइनल में भारतीय महिला टीम जापान के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पिछली बार की चैंपियन जापान के खिलाफ भारतीय महिला खिलाड़ी शुरुआती तीनों मैच हार गईं और 3-0 से मात खाकर बाहर हो गईं।
टॉप रैंक खिलाड़ियों के सामने नए चेहरे
जापान ने पहले मुकाबले में विश्व नंबर 5 अकाने यामागुची को उतारा जिनके सामने भारत की मालविका बंसोड़ थीं, जो विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर पर हैं। मालविका ने यामागुची को टक्कर देने का पूरा प्रयास किया। पहला सेट 12-21 से हारने के बाद मालविका ने दूसरे सेट में पूरा जोर लगाया , लेकिन सेट 21-17 से यामागुची के नाम रहा और वो मुकाबला 21-12 , 21-17 से जीत गईं।
दूसरे मुकाबले में तनीषा और रितुपर्णा की जोड़ी का सामना विश्व युकी फुहुशिमा और मायु मत्सुमोतो से हुआ। युकी डबल्स में विश्व नंबर 1 हैं जबकि मायु विश्व नंबर 3। ऐसे में युकी और मायु ने भारतीय जोड़ी को आसानी से 21-8, 21-10 से हराते हुए जापान की बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे एकल मुकाबले में 15 विश्व रैंकिंग वाली जापान की ताकाहाशी के सामने भारत की 18 साल की अदिति भट्ट थीं। ताकाहाशी ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और भट्ट को 21-16, 21-7 से हराया। इस जीत के साथ ही जापान ने 3-0 से क्वार्टर-फाइनल जीत लिया। भारतीय फैंस को निराशा हुई साइना नेहवाल की गैरमौजूदगी से जो ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में स्पेन के खिलाफ चोटिल होने के कारण कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाईं थी। हालांकि सिर्फ साइना के दम पर भारत की जीत मुश्किल ही होती, क्योंकि जापान की टीम ने अपने सारे टॉप प्लेयर्स उतारे थे जबकि भारत की ओर से सिंधु भी नहीं खेल रहीं थीं।
सेमीफाइनल लाईन अप तैयार
ऊबर कप में सेमीफाइनल मुकाबलों का लाईन-अप तैयार हो गया है। जापान का सामना दक्षिण कोरिया की टीम से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चीन के सामने थाईलैंड की महिला टीम होगी। थाईलैंड ने इंडोनिशिया को क्वार्टर-फाइनल में 3-2 से मात दी जबकि चीन ने चीनी ताईपे को 3-0 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। कोरिया की टीम मेजबान डेनमार्क की महिलाओं को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।