किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स के लिए क्‍वालीफाई किया

पीवी सिंधू
पीवी सिंधू

किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने 27-31 जनवरी तक बैंकॉक में होने वाले बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद पुरुष डबल्‍स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी व मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्‍पा फाइनल्‍स में जगह बनाने से चूक गए।

बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स में टूर रैंकिंग में शीर्ष आठ खिलाड़‍ियों और टीम को शामिल किया जाता है। फाइनल्‍स पहले दिसंबर में चीन में होना थे, लेकिन महामारी के कारण इवेंट स्‍थगित होकर जनवरी में आयोजित कराया जाएगा। किदांबी श्रीकांत को बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स में क्‍वालीफाई करने के लिए भाग्‍य का भी सहारा मिला।

थाईलैंड ओपन के दोनों टूर्नामेंट्स में किदांबी श्रीकांत का प्रदर्शन ज्‍यादा दमदार नहीं रहा, लेकिन चीनी और जापानी शटलरों ने कोरोना वायरस के कारण अपना-अपना नाम वापस लिया, जिससे उन्‍हें मौका मिल गया। पुरुष रैंकिंग में किदांबी श्रीकांत का टूर रैंकिंग में सातवां रैंक है, जबकि उनकी विश्‍व रैंकिंग 14 है।

किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू को करना होगा धमाल

याद हो कि किदांबी श्रीकांत को थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस लेना पड़ा था क्‍योंकि उनके रूममेट साई प्रणीत कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, शुक्रवार को श्रीकांत का परीक्षण निगेटिव आया और सोमवार को अगर दोबारा उनके टेस्‍ट का परीक्षण निगेटिव आता है तो बुधवार को उन्‍हें खेलने की अनुमति मिलेगी। पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने अपने टीम साथियों के साथ अभ्‍यास करना शुरू कर दिया है।

इस बीच साई प्रणीत को शनिवार को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। उन्‍हें क्‍वारंटीन सेंटर से सीधे एयरपोर्ट भेज दिया गया। सभी भारतीय टीम सदस्‍यों के लिए रविवार से एकांतवास नियम हटा दिए जाएंगे। विश्‍व चैंपियन पीवी सिंधू भी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स में जगह बनाने में कामयाब रही।

दुनिया की नंबर-7 को टूर रैंकिंग में 10वीं रैंक मिली है। पीवी सिंधू के लिए अच्‍छी बात यह है कि उनके ग्रुप में कुल तीन थाईलैंड की शटलर हैं। इसके अलावा जापान की नोजोमी ओकुहरा भी हैं। एक देश से केवल दो ही बैडमिंटन खिलाड़‍ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति मिलती है।

ओकुहरा ने पहले ही तीन टूर्नामेंट्स से अपना नाम वापस ले लिया था, जिससे पीवी सिंधू को क्‍वालीफाई करने में कामयाबी मिल गई। बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स का कार्यक्रम मंगलवार को जारी होगा। इस बीच कैरोलिन मरीन और विक्‍टर एलेक्‍सेन ने रविवार को थाईलैंड ओपन के महिला व पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीते।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now