ओलंपिक चैंपियन चेन लॉन्ग को हराकर किदम्बी श्रीकांत ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

भारत के किदम्बी श्रीकांत ने चीन के ओलंपिक चैंपियन को 22-20, 21-16 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्ज़ा कर लिया है। पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन पर कब्ज़ा करने वाले श्रीकान्त ने लगातार दूसरी सुपरसीरीज में खिताबी जीत हासिल की। चोट से वापस लौटने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे किदम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया और टॉप 10 में उनके आने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। श्रीकांत भारत की तरफ से लगातार दो सुपरसीरीज जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पहला गेम काफी रोमांचक रहा और श्रीकांत ने आखिर में 22-20 से इसे जीता। इंटरवल के समय श्रीकांत 11-9 से आगे थे। इसके बाद चेन लॉन्ग ने भी जबरदस्त खेल दिखाया और मुकाबला एकदम बराबरी का चल रहा था। 20-20 से जब गेम बराबरी पर था, तब श्रीकांत ने लगातार 2 पॉइंट हासिल कर मैच में बढ़त ले ली। दूसरे गेम में भी मुकाबला इंटरवल तक लगभग बराबरी का चल रहा था और श्रीकांत ने 11-9 की बढ़त ली हुई थी। इंटरवल के बाद श्रीकांत ने चेन लॉन्ग पर जबरदस्त दबाव बनाया और 21-16 से गेम के साथ-साथ मैच और ख़िताब दोनों पर कब्ज़ा कर लिया।

Edited by Staff Editor