किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में की धमाकेदार एंट्री

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

भारत के स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सात महीने के ब्रेक के बाद लौटे अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने जेसन एंथनी हो हू को सीधे सेटों में मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीय भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने 33 मिनटों में कनाडाई विरोधी को 21-15, 21-14 से मात दी। पता हो कि सुपर 750 टूर्नामेंट इस साल बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) कैलेंडर के हिसाब से आयोजित होने वाला एकमात्र बैडमिंटन टूर्नामेंट है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण बीडब्‍ल्‍यूएफ को कई टूर्नामेंट्स रद्द करने पड़े और वर्ल्‍ड टूर फाइनल के एशियाई चरण को अगले साल जनवरी तक स्‍थगित करना पड़ा।

पूर्व नंबर-1 और मौजूदा 14वें रैंक वाले किदांबी श्रीकांत का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के टिएन चेन चोउ और आयरलैंड के हाट गुयेन के बीच के विजेता से होगा। वहीं लक्ष्‍य सेन का मुकाबला हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनघस से होगा।

किदांबी श्रीकांत और अन्‍य भारतीयों के पहले राउंड का नतीजा

किदांबी श्रीकांत ने इससे पहले दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया था। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 37 मिनट तक चले मैच में टॉबी को 21-12, 21-18 से हराया। शुइ ने एक अन्य मुकाबले में भारत के शुभंकर डे को हराया जबकि अजय जयराम भी पहले दौर की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे। शुभंकर को कनाडा के शुइ ने एकतरफा मुकाबले में 21-13 21-8 से हराया।

विश्व रैंकिंग के पूर्व 13वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से शिकस्त झेलनी पड़ी। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-14 से हराया।

श्रीकांत ने मैच के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ से कहा था, 'मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे गेम में वह अच्छा खेला। मैं लंबे समय के बाद खेल रहा हूं। यह (वापसी) किसी 'साहसिक खेल' की तरह रही। यह नयी तरह की स्थिति है। मैं कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा। जिस तरह का मुकाबला था उससे मैं खुश हूं।'

किदांबी श्रीकांत ने आगे कहा, 'मैं पिछली बार ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में खेला था लेकिन वहां पहले दौर में हार गया था। मुझे मैच अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिला। मैं हालांकि धीरे-धीरे वापसी कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications