भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 13-19 अक्टूबर तक चलने वाले डेनमार्क ओपन सुपर-750 इवेंट में पुरुष सिंगल्स में छठी वरीयता मिली है। ओडेंसे में होने वाले डेनमार्क ओपन के लिए जापानी शटलरों केंटो मोमोता और अकाने यामागुची को पुरुष व महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीयता मिली है। डेनमार्क ओपन से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की वापसी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के बीच महीने से रुका हुआ है। इस इवेंट में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के प्रमुख खिलाड़ियों को एक्शन में देखने को मिलेगा। स्पेन के कैरोलिना मरीन, जापान की नोजोमी ओकुहरा और भारत की साइना नेहवाल ने भी डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
डेनमार्क ओपन में किदांबी श्रीकांत के अलावा इन पर भी रहेगी नजरें
डेनमार्क ओपन में पुरुष सिंगल्स की तुलना में महिला सिंगल्स में ज्यादा दम देखने को माना जा रहा है। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। महिला सिंगल्स की वरीय खिलाड़ियों में और कोई भारतीय शटलर नहीं नजर आएगी। किदांबी श्रीकांत के अलावा पारुपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे और जय जयराम डेनमार्क ओपन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
मोमोता का कुआलालुंपुर एयरपोर्ट पर एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वह उबरने में जुटे हुए हैं। हालांकि, मोमोता को डेनमार्क ओपन में पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त है। डेनमार्क के विक्टर एलेक्सेन के दाएं पैर की एड़ी की सर्जरी हुई, जिसकी वजह से वह डेनमार्क ओपन में नजर नहीं आएंगे।
चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया ने डेनमार्क ओपन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। यहां ध्यान दिलाना होगा कि दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और चीनी ताइपे ने थॉमस एंड उबर कप से अपना नाम वापस लिया था, जिसकी वजह से विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) को मजबूर होकर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था। हालांकि, डेनमार्क ओपन में चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची लिन को पुरुष डबल्स में तीसरी वरीयता मिली है।
वरीयता (पुरुष सिंगल्स): केंतो मोमोता (पहली वरीयता), चोउ तिएन चेन (दूसरी वरीयता), आंद्रेस एंटोसेन (तीसरी वरीयता), एनजी का लांग एंगुस (चौथी वरीयता), कांटा सुनेयामा (पांचवीं वरीयता), किदांबी श्रीकांत (छठी वरीयता), कांटाफोन वांगचारोएन (सातवीं वरीयता), केंता निशिमोतो (आठवीं वरीयता)।
महिला सिंगल्स- अकाने यामागुची (पहली), नोजोमी ओकुहरा (दूसरी), कैरोलिना मरीन (तीसरी), मिचेल ली (चौथी), सयाका ताकाहाशी (पांचवीं), बीवेन झांग (छठीं), मिया ब्लिचफेड (सातवीं), अया ओहोरी (आठवीं)।
पुरुष डबल्स- ताकेशी कामूरा/किगो सोनोडा (पहली), यूटा वतानबे/हिरोयूकी एंडो (दूसरी), ली यांग/ वांग चि लिन (तीसरी), तकुरो होकी/युगो कोबायाशी (चौथी), किम एस्ट्रप/एंडर्स कारूप रासमुसेन (पांचवीं), मार्कस एलिस/क्रिस लैंगरिज (छठीं), मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल (सातवीं), व्लादिमीर इवानोव/इवान सोजोनोव (आठवीं)।
महिला डबल्स - युकी फुकुशिमा/सयाका हिरोता (पहली), मायू मत्सुमोतो/वकाना नागाहारा (दूसरी), चिहारू शिदा/नामी मत्सुयामा (तीसरी), स्टेफनी तोएवा/गैब्रिएला तोएवा (चौथी), क्लोए बिर्च/लॉरेन स्मिथ (पांचवीं), सारा थाईजेसेन/माईकेन फ्रुअरगार्ड (छठीं), रचेल होंडेरिच/क्रिस्टिन साई (सातवीं), सेलेना पिएक/शेरिल सिनेन (आठवीं)।
मिश्रित- युता वतानबे/एरिसा हिगाशिनो (पहली), मार्कस ऐलिस/लॉरेन स्मिथ (दूसरी), टांग चुन मैन/से यिंग सुएत (तीसरी), क्रिस एडकॉक/गैब्रिएल एडकॉक (चौथी), रॉबिन टेबलिंग/सेलेना पिएक (पांचवीं), मार्क लैम्सफस/ईसाबेल हर्टट्रिच (छठीं), रॉडियोन एलिमोव/एलिना डावलेटोवा (सातवीं), ताकुरो होकी/वकाना नागाहरा (आठवीं)।