भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण ब्रेक से लय खो गई, जो काफी निराशाजनक है। लक्ष्य सेन अब 13 अक्टूबर से शुरू होने वाले डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की वापसी भी हो रही है। 19 साल के लक्ष्य सेन ने पिछले साल सीनियर सर्किट में पांच खिताब जीते थे, जिसमें दो बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 100 टॉप सम्मान- सारलोरलक्स ओपन और डच ओपन शामिल हैं। लक्ष्य सेन साल के अंत में 32वें स्थान पर पहुंच गए थे। मगर इस साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण सबकुछ बिगड़ गया।
इस समय विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने कहा, 'वायरस के कारण कोई टूर्नामेंट नहीं होने से काफी निराशा हुई। मगर यह सभी के लिए हुआ। मुझे उम्मीद है कि हमें खेलने को मिले। अब डेनमार्क ओपन होने जा रहा है।' अलमोरा के शटलर लक्ष्य सेन ने इस साल की शुरूआत में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप्स में एशियाई गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जोनाथन क्रिस्टि को मात दी थी। इसके अलावा ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप्स में उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया था।
कोरोना वायरस के कारण 'लक्ष्य' से भटके सेन
कोरोना वायरस से पहले बर्मिंघम में खेला गया इवेंट आखिरी था। बैडमिंटन विश्व संघ ने कोविड-19 महामारी के कारण शेष कैलेंडर को स्थगित कर दिया था। लक्ष्य सेन को सात महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। लक्ष्य सेन ने कहा, 'मुझे आकार में लौटने के लिए दो सप्ताह लग गए और अब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं। देखते हैं कि क्या होगा। यह सभी के लिए पहला इवेंट होगा तो मैं कुछ भी अपेक्षा नहीं कर रहा हूं। मैं बस पहले ही मैच से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।'
अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा, 'मैंने काफी सुधार किया और पिछले साल की तुलना में अब काफी अच्छे आकार में हूं। मैंने 2019 में कई टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था तो इसलिए इस साल फिटनेस पर काम करने का मौका मिल गया। जब टूर्नामेंट शुरू होगा तब ही अपने खेल के बारे में कुछ पता लगेगा। मुझे प्रतिक्रिया मिलेगी और पिछले साल की तुलना में अपने स्तर की जांच करूंगा। इस साल मैं अपने खेल का परीक्षण करने के लिए डेनमार्क ओपन का इंतजार कर रहा हूं।'