Rio Olympics 2016 : पीवी सिंधु ने ओलंपिक्स में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा

भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक्स 2016 में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी व पहली महिला एथलीट बन गई हैं। रियो सेंट्रो पवेलियन के कोर्ट 1 पर खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल मैच में सिंधु को विश्व की नंबर एक शटलर स्पेन की कैरोलिना मरीन से 21-19, 12-21, 15-21 से शिकस्त झेलना पड़ी। सिंधु ने ख़राब नहीं खेला, लेकिन मरीन ने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। सिंधु यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन उन्होंने करोड़ो भारतीयों का दिल जीता। उन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया है। देश को उन पर गर्व है। सिंधु पदक जीतने वाली भारत की सबसे युवा एथलीट भी बन गई हैं। फाइनल मैच का दबाव कितना होता है, यह समझा जा सकता है। सिंधु ने इस दबाव से विपरीत शानदार प्रदर्शन किया और दिग्गज शटलर को पूरे समय चिंतित रखा। सिंधु ने पहले गेम के इंटरवल तक 6-11 से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और पहला गेम 21-19 से जीता। सिंधु के पहला गेम जीतने पर कैरोलिना मरीन पूरी तरह हैरान रह गई। सिंधु ने गजब के हाफ स्मैश और ड्रॉप शॉट खेले। उन्होंने मरीन को बैक लाइन पर भेजकर काफी परेशान किया और गेम अपने नाम किया। दूसरे सेट में विश्व की नंबर 1 शटलर मरीन ने अपनी योग्यता के अनुरूप प्रदर्शन किया और सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया तथा गेम 21-12 से आसानी से जीता। निर्णायक सेट में सिंधु की शुरुआत ख़राब रही और वो 2-6 से पिछड़ रही थी। हालांकि उन्होंने दमदार वापसी की और स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। दोनों शटलरों के बीच तगड़ा मुकाबला खेला जा रहा था, लेकिन मरीन ने लय हासिल करते हुए गजब का प्रदर्शन किया और बढ़त 20-14 की कर ली। सिंधु ने एक अंक और लिया, लेकिन मरीन ने जोरदार स्मैश मारकर मैच व स्वर्ण पदक अपने नाम हासिल किया। सिंधु को रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके देशवासियों का गौरव बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की ओर से असीम शुभाकामनाएं।


स्पेन की कैरोलिना मरीन ने मैच 19-21, 21-12, 21-15 से जीता और स्वर्ण पदक जीता, पीवी सिंधु रजत पदक हासिल करेगी


मरीन ने सिंधु को गले लगाया और उन्हें संयुक्त विजेता बताया


कैरोलिना मरीन ने आखिरी अंक स्मैश मारकर लिया और गेम 21-15 से जीता

सिंधु का अच्छा जजमेंट और मरीन के शॉट को बाहर जाने दिया, स्कोर में 15-20 से पीछे


मरीन ने क्रॉस कोर्ट ड्रॉप खेलकर 6 गोल्ड मेडल हासिल किए..स्कोर में 20-14 की बढ़त पर


सिंधु का ड्रॉप शॉट दाई आउट लाइन के बाहर, मरीन 19-14 की बढ़त पर


मरीन के लिए बहुत ही आसान स्मैश खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे सफलतापूर्वक खेलकर 18-14 की बढ़त बनाई


मरीन का जोरदार स्मैश, सिंधु का रैकेट घुमा और अब स्पेनिश शटलर 17-14 की बढ़त पर


मरीन का शॉट बाहर गया, सिंधु ने अंतर 14-16 किया


सिंधु ने बाई लाइन के पास ही खेली पूरी रैली और मरीन का शॉट बाहर गया...स्कोर में 13-16 से पिछड़ी सिंधु


सिंधु का साइड लाइन के पास स्मैश, मरीन ने आउट लाइन के बाहर के लिए रिव्यु मांगा...उनके पक्ष में आया रिव्यु


सिंधु का दमदार स्मैश, उसका जवाब देने में मरीन का शॉट नेट पर अटका..सिंधु 12-15 से पीछे


मरीन का शानदार फुटवर्क और डाउन द लाइन स्मैश मारकर बढ़त 15-11 की


सिंधु ने अंक हासिल किया और अंतर 11-14 से कम किया


सिंधु को कोर्ट पर दर्शकों का समर्थन मिलता हुआ..पूरे देशवासियों की दुआएं उनके साथ है


मरीन ने दाई साइड लाइन के बाहर शॉट मारा और रिव्यु मांगा, उन्हें सफलता मिली और अब उनकी बढ़त 14-10 हुई


सिंधु का शॉट आउट लाइन के बाहर गया और स्पेनिश शटलर 13-10 की बढ़त पर


मरीन ने सिंधु के बाई ओर जोरदार स्मैश मारकर इंटरवल के बाद का पहला अंक हासिल किया


सिंधु ने इस गेम में अब तक विश्व की नंबर एक महिला शटलर को जोरदार टक्कर दी है..उनके खेल में कोई खामी नहीं नजर आई, बल्कि मरीन ने अपने खेल को और बेहतर किया तब अंक प्राप्त किए


मरीन ने तीसरे गेम के इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बनाई, सिंधु का शॉट बैक लाइन के बाहर गया


गजब का खेल, सिंधु और मरीन के बीच अंक हासिल करने के लिए जोरदार संघर्ष हुआ, सिंधु ने मरीन को गलती करने पर मजबूर किया और स्कोर में 10-10 की बराबरी की


सिंधु का तगड़ा बॉडी लाइन स्मैश और अब उन्होंने अंतर 9-10 किया


एक और बहुत ही लंबी रैली, जिसमें ज्यादातर स्मैश और डिफेंस देखने को मिला, लेकिन सफलता मरीन को मिली और वह 10-8 की बढ़त पर


सिंधु की शानदार वापसी, पूरे कोर्ट पर दौड़ने के बाद मरीन का शॉट बाहर लगवाया और अब अंतर 8-9 से कम किया


सिंधु का शानदार बैक हैंड ड्रॉप, मरीन हुई हैरान...भारतीय शटलर ने 7-9 से अंतर कम किया


मरीन का शॉट नेट पर अटका, सिंधु ने अंतर 6-9 किया


सिंधु का शानदार क्रॉस कोर्ट फ्लैट शॉट, मरीन पलटवार करने में बाहर मार बैठी शॉट, सिंधु फिलहाल स्कोर में 5-9 से पीछे


मरीन ने लगातार दो अंक लिए और वह स्कोर में 9-4 की बढ़त पर


सिंधु का हवा में उछलकर जोरदार स्मैश, मरीन रोकने में पस्त हुई और अब सिंधु स्कोर में 4-7 से पीछे


मरीन ने बाई साइड लाइन के अंदर फ्लैट शॉट खेला और अंक हासिल किया, अब वह 7-3 की बढ़त पर


सिंधु ने अपने हिसाब से मरीन को खिलाया और जोरदार स्मैश के साथ अंक हासिल किया.. वह स्कोर में 3-6 से पीछे


लंबी रैली के बाद मरीन का शॉट दाई साइड लाइन के बाहर गया, सिंधु ने अंतर 2-6 से कम किया


सिंधु अभी स्कोर में 1-6 से पीछे


मरीन की कलाई का जवाब नहीं, बैक लाइन से नेट के बिलकुल नजदीक ड्रॉप शॉट खेला, सिंधु के पास रोकने का कोई मौका नहीं


मरीन अब सिंधु को कोई मौका नहीं दे रही हैं, उन्होंने क्रॉस कोर्ट दमदार स्मैश मारा और स्कोर में 5-1 की बढ़त बनाई


मरीन ने फ्लैट शॉट खेलकर निर्णायक सेट में चौथा अंक हासिल किया और अब वह 4-1 की बढ़त पर


सिंधु का शॉट लंबी रैली के बाद नेट पर अटका, मरीन स्कोर में 3-1 से आगे


मरीन का शॉट नेट पर अटका, लेकिन स्कोर में 2-1 की बढ़त पर


सिंधु की ख़राब शुरुआत, स्कोर में 0-2 से पिछड़ी


मरीन ने तीसरे गेम का पहला अंक लिया


मरीन ने दूसरा गेम 21-12 से जीता

मरीन का शानदार क्रॉस कोर्ट ड्रॉप शॉट और अब उनके पास 8 मैच पॉइंट हुए..वह स्कोर में 20-12 की बढ़त पर


मरीन का शॉट नेट पर अटका, लेकिन उनकी अभी 19-12 की विशाल बढ़त कायम


सिंधु ने शानदार रैली के बाद दाई साइड लाइन के बाहर मारा शॉट और अब मरीन 19-11 की बढ़त पर


सिंधु ने लगातार दूसरा अंक लिया और अब अंतर 11-18 से कम किया


मरीन ने बाई आउट लाइन के बाहर खेला शॉट, लेकिन सिंधु अभी 10-18 से पीछे


मरीन ने लगातार दो अंक लेकर अपनी बढ़त 18-9 की


लेट्स गो इंडिया गो...लेट्स गो इंडिया के नारे तथा पीवी सिंधु को कोर्ट में भरपूर समर्थन मिल रहा है


सिंधु ने दाई ओर जोरदार स्मैश जड़ा, अपना रैकेट भी नहीं लगा सकी मरीन, सिंधु अभी स्कोर में 9-16 से पीछे


मरीन ने शानदार अंक लिया और अब स्कोर में वह 16-8 की बढ़त पर


सिंधु का शानदार डिफेंस फिर मरीन का शॉट नेट पर अटका..सिंधु की लड़ाई जारी, वह स्कोर में 8-15 से पीछे हैं


मरीन ने आसान स्मैश मारकर अंक लिया और स्कोर में 15-7 की बढ़त बनाई


सिंधु ने लगातार तीन स्मैश मारे और अब स्कोर में वह 7-14 से पीछे


सिंधु का शॉट नेट पर अटका और वह 6-14 से पीछे...क्या 8 अंकों के अंतर को कम मिटा पाएंगी सिंधु?


सिंधु का शानदार जजमेंट, मरीन के शॉट को बाहर जाने दिया और अब वह स्कोर में 6-13 से पिछड़ी


लंबी रैली में सिंधु का शॉट नेट पर अटका और वह 5-13 से पिछड़ी


सिंधु ने बॉडी लाइन स्मैश मारा और अंतर 5-12 से कम किया


मरीन ने शानदार स्मैश मारा और वह स्कोर में 12-4 की बढ़त पर


सिंधु का शानदार दिमागी खेल, मरीन को कोर्ट में घुमाया और अंक हासिल किया, वह स्कोर में 4-11 से पीछे


इंटरवल के बाद सिंधु ने अंक हासिल किया, लेकिन वह स्कोर में 3-11 से बहुत पीछे


मरीन ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए सिंधु को शॉट खेलने का कोई मौका ही नहीं दिया। स्पेनिश खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया और अब तक भारतीय शटलर पर पूरी तरह हावी रही।


दूसरे गेम के इंटरवल तक कैरोलिना मरीन 11-2 की बढ़त पर

सिंधु की बड़ी गलती, नेट के पास से मरीन को स्मैश मारने का मौका दिया और वह 2-10 से पीछे


मरीन ने एक और अंक लिया और 9-2 की बढ़त बनाई


सिंधु का बहुत ही ख़राब जजमेंट, कोर्ट के बहुत अंदर आ रहे शॉट को समझ बैठी कि बाहर जाएगा..अब स्कोर में 2-8 से पिछड़ी


सिंधु का शॉट नेट पर अटका और स्पेनिश खिलाड़ी 7-2 की बढ़त पर


सिंधु ने ड्रॉप शॉट खेलकर खूबसूरत तरह से अंक हासिल किया...हालांकि वह स्कोर में अभी 2-6 से पीछे हैं


मरीन ने क्रॉस कोर्ट ड्रॉप शॉट मारकर अंक हासिल किया और अब वह स्कोर में 5-1 की बढ़त पर


मरीन का शॉट बाहर, सिंधु ने चिल्लाकर दूसरे सेट के अपने पहले अंक का जश्न मनाया...वह स्कोर में 1-4 से पीछे


सिंधु का एक और शॉट नेट पर अटका और अब वह स्कोर में 0-4 से पीछे


शानदार रैली जारी, मरीन और सिंधु ने बेहतरीन बचाव किए, लेकिन स्पेनिश शटलर ने अंत में हासिल किया अंक..


सिंधु का शॉट नेट पर अटका और मरीन अब 2-0 की बढ़त पर


दूसरे सेट का पहला अंक कैरोलिना मरीन ने हासिल किया और 1-0 की बढ़त बनाई


सिंधु ने पहला गेम 21-19 से जीता,

सिंधु और मरीन के बीच जोरदार संघर्ष चला, मरीन ने क्रॉस कोर्ट ड्रॉप खेला और सिंधु उसे उठाने में कामयाब रही...सिंधु ने उस शॉट को बैक लाइन पर खेला, मरीन भागते हुए गई और उसे बाहर मार बैठी...इस तरह सिंधु ने पहला मैच अपने नाम किया... सिंधु ने लगातार 5 अंक लिए थे


सिंधु ने जबर्दस्त अंक हासिल किया और अब मैच पॉइंट उनके पास, स्कोर में सिंधु 20-19 की बढ़त पर


सिंधु ने मरीन के दाएं ओर शॉट मारे और स्कोर 19-19 से बराबर किया


सिंधु ने लगातार दो अंक लिए और अब वह 18-19 मरीन के स्कोर के बहुत करीब पहुंची


मरीन ने एक और अंक लिया और अब वह 19-16 की बढ़त पर


सिंधु ने बैक लाइन पर शॉट मारा, मरीन ने छोड़ दिया...रिव्यु पर पता चला कि शॉट लाइन के बाहर था...मरीन अभी 18-16 की बढ़त पर


बहुत ही लंबी रैली और सिंधु ने 49 शॉट के बाद हासिल किया अंक, मरीन ने बाहर मारा...सिंधु ने 16-17 से अंतर कम किया


मरीन ने दमदार शॉट जमाया और अब वह स्कोर में 17-15 की बढ़त पर


सिंधु ने नेट के पास से अंक लेकर 15-16 अंतर किया


मरीन की एक और गलत सर्विस, सिंधु ने अंतर 14-16 से कम किया


मरीन ने नेट के पास से एक अंक लिया और स्कोर 16-13 से अपने पक्ष में किया


सिंधु का शानदार जजमेंट, मरीन के बैक लाइन शॉट को जाने दिया और अंक हासिल किया, उन्होंने अंतर 13-15 किया


इंडिया...इंडिया की आवाज के बीच सिंधु को मिला एक और अंक...मरीन का शॉट नेट पर अटका...भारतीय शटलर स्कोर में 12-15 से पीछे


मरीन ने एक और अंक हासिल करके अपनी बढ़त 15-11 की


मरीन की गलत सर्व, सिंधु को मिला फायदा...स्कोर में भारतीय शटलर 11-14 से पीछे


मरीन ने जोरदार स्मैश जमाकर स्कोर 14-10 से अपने पक्ष में किया


इंडिया...इंडिया के नारे कर रहे काम, मरीन का शॉट नेट पर अटका...सिंधु अभी 10-13 से स्कोर में पीछे


कैरोलिना मरीन अभी 13-9 की बढ़त पर


सिंधु का गलत जजमेंट, मरीन के शॉट को उठाकर खेला और बैक लाइन के बाहर मारकर अंक गंवाया


सिंधु ने लगातार तीसरा अंक हासिल किया और स्कोर में अभी 9-12 से पीछे


मरीन नेट पर जा टकराई, सिंधु को मिला अंक..स्कोर में अभी 8-12 से पीछे


सिंधु ने हासिल किया अंक और अब वह स्कोर में 7-12 से पीछे


सिंधु का शॉट आउट लाइन के बाहर गया..मरीन अभी 12-6 की बढ़त पर


सिंधु ने कोई गलती नहीं की, लेकिन कहना होगा कि मरीन ने शानदार खेला...सिंधु अच्छी तरह किला लड़ा रही हैं


पहले गेम के इंटरवल तक मरीन 11-6 की बढ़त पर ,

मरीन ने 11वां अंक बाई आउट लाइन के नजदीक ड्रॉप शॉट खेलकर हासिल किया


मरीन का शॉट नेट पर लग कर गया जिसे सिंधु रोकने में नाकामयाब, मरीन अभी 10-6 की बढ़त पर


सिंधु ने जोरदार स्मैश मारा और मरीन के पलटवार को खेलने से छोड़ा, शटल आउट लाइन के बाहर


मरीन ने स्मैश गाढ़ा और अब वह 9-5 की बढ़त पर


सिंधु का अच्छा जजमेंट, मरीन के शॉट को बैक लाइन के बाहर जाने दिया.. मरीन 8-5 की बढ़त पर


सिंधु का शानदार स्मैश, जोरदार वापसी...मरीन अभी 7-4 की बढ़त पर


मरीन का बैक लाइन पर शानदार जजमेंट, सिंधु के शॉट को अंत में खेलने से रोका और अंक हासिल किया


सिंधु ने आउट लाइन के बाहर मारा और स्पेनिश शटलर 6-3 की बढ़त पर


सिंधु ने अंक हासिल किया और स्कोर में अब वह 3-5 से पीछे


मरीन ने ड्रॉप शॉट खेला और सिंधु का पलटवार नेट पर अटका...सिंधु अभी स्कोर में 2-5 से पीछे


मरीन ने लंबी रैली में ड्रॉप शॉट की बदौलत अंक हासिल किया और वह स्कोर में 4-2 की बढ़त पर


मरीन की शोर्ट सर्व पर सिंधु का शॉट नेट पर अटका...स्पेनिश शटलर स्कोर में 3-2 की बढ़त पर


अब सिंधु का शॉट दाई आउट लाइन के बाहर गया, स्कोर 2-2 से बराबर


मरीन का दूसरा शॉट नेट पर अटका, सिंधु अब 2-1 की बढ़त पर


मरीन ने बैक लाइन के बाहर मारा और सिंधु ने अब स्कोर में 1-1 की बराबरी की


सिंधु की लंबी सर्व के साथ शुरुआत और कैरोलिना मरीन ने बैक लाइन पर पहला अंक हासिल किया


मैच की पहली सर्विस सिंधु करेंगी


दोनों खिलाड़ियों ने कोर्ट पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है... सिंधु बनाम मरीन का फाइनल मुकाबला बस कुछ क्षणों में शुरू होने वाला है


पीवी सिंधु की एंट्री के समय जोरदार नारे लगे...सिंधु को दर्शकों का समर्थन प्राप्त...क्या आज कमाल कर पाएंगी भारतीय महिला शटलर


भारतीय शटलर पीवी सिंधु पीली पोशाक में आई हैं जबकि स्पेन की कैरोलिना मरीन ने लाल पोशाक अपना रखी है


नमस्कार, बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। भारत की पीवी सिंधु आज महिला सिंगल्स के फाइनल मैच में स्पेन की कैरोलिना मरीन का सामना करेंगी। भारतीय बैडमिंटन के नजरिये से आज का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि सिंधु स्वर्ण पदक हासिल करने से एक केवल एक मैच दूर हैं। भारतीय फैन्स भी चाहेंगे कि सिंधु आज इतिहास रचने में कामयाब हो जाएं।


7 दिन के शानदार एक्शन को देखने के बाद हम रियो ओलंपिक्स 2016 में बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले के करीब पहुंच गए हैं। भारत की पीवी सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मरीन से रियो सेंट्रो पवेलियन के कोर्ट 1 पर होगा। यह उम्मीद की जा रही है कि दो बहुत ही कौशलपूर्ण खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला होगा। पीवी सिंधु सिंधु ने अपने गेम में काफी सुधर किया है और कम ही लोगों को उम्मीद थी कि इस ओलंपिक्स में वह ली झुरुई, वांग यिहन और साइना नेहवाल से ज्यादा चमकेंगी। मगर अपने स्मैश और ड्रॉप शॉट के मिश्रित गेम की बदौलत 21 वर्षीय सिंधु ने फाइनल में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने शीर्ष 10 रैंकिंग वाली तीन खिलाड़ियों को मात दी। अपने आक्रामक खेल के अलावा सिंधु ने डिफेंस में गजब का सुधर किया और उनकी क्षमता पर किसी ने सवाल नहीं उठाया। सिंधु से आज भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद है। फाइनल में पहुंचने के लिए सिंधु ने लॉरा सरोसी, मिचेल ली, जू यिंग ताई, वांग यिहन और नोजोमी ओकुहरा को मात दी। कैरोलिना मरीन सिंधु और स्वर्ण पदक के बीच स्पेन की दीवार यानी स्पेन की कैरोलिना मरीन खड़ी हुई हैं। उन्होंने पिछले 18 महीनो में काफी सफलता हासिल की है। कैरोलिना मरीन दो बार की विश्व चैंपियन है। उन्होंने एक बार ऑल इंग्लैंड चैंपियन का खिताब तथा तीन सुपरसीरीज खिताब जीते। मरीन बाएं हाथ की खिलाड़ी और सिंधु के लिए वह अपनी इसी कला का फायदा उठाना चाहेंगी। सिंधु का मुकाबला जिससे भी हुआ है, उनकी असली परीक्षा फाइनल में ही मानी जा रही है। अब सिंधु के लिए सबसे बड़ी चुनौती मरीन को हराकर स्वर्ण पदक जीतने की होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications