दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Apple के सीईओ टिम कुक ने भारतीय बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद और साइना नेहवाल के साथ खास मुलाकात की। मुंबई में Apple के रिटेल स्टोर के खोले जाने के लिए खासतौर पर भारत आए टिम ने साइना समेत किदाम्बी श्रीकांत, परुपल्ली कश्यप और चिराग शेट्टी से मुलाकात कर खेल के बारे में काफी चर्चा की।
टिम कुक ने ट्वीट कर इन बैडमिंटन खिलाड़ियों की तारीफ की और Apple वॉच से खिलाड़ियों को मिलने वाली मदद का भी जिक्र किया। कुक ने लिखा कि कोच पुलेला गोपीचंद, साइना, श्रीकांत, चिराग और परुपल्ली कश्यप ने बैडमिंटन को भारत के नक्शे पर जगह देने में अहम भूमिका निभाई है। टिम कुक ने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन भी खेला। साइना नेहवाल ने भी इस मुलाकात के पल ट्वीट कर शेयर किए।
चिराग शेट्टी ने टिम कुक से मुलाकात के बाद ट्वीट किया और उनसे हुई बातचीत को बेहद खास बताया।
भारतीय बैडमिंटन के लिए यह साल काफी मिला-जुला रहा है। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। साल 2019 के बाद वह कोई भी सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाई हैं। किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणॉय, लक्ष्य सेन जैसे टॉप खिलाड़ी इस साल कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। दो हफ्ते पहले प्रियांशु राजावत ने फ्रांस में ओरलींस मास्टर्स का खिताब जीता और इस साल देश को पहला BWF सिंगल्स खिताब दिलाया।
भारत की नंबर 1 बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू ने इस सीजन काफी संघर्ष के बाद मेड्रिड मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई जहां वह उपविजेता रहीं। डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विक साईंराज की जोड़ी ने इस साल स्विस ओपन की ट्रॉफी जीती। यह इस साल भारत का पहला BWF खिताब रहा। फिलहाल खिलाड़ी अगले हफ्ते होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और मलेशिया मास्टर्स में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।