Create

ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप: पीवी सिंधू ने रोमांचक मैच में यामागुची को दी मात, सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

पीवी सिंधू
पीवी सिंधू

वर्ल्‍ड चैंपियन पीवी सिंधू ने तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची को मात देकर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 16-21, 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की।

पीवी सिंधू ने एक घंटे 16 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद यामागुची को मात दी और दूसरी बार ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पीवी सिंधू का अब सामना थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। इससे पहले यामागुची के खिलाफ सिंधू का करियर रिकॉर्ड 10-7 था, लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

जीत से उत्‍साहित पीवी सिंधू ने कहा, 'मैं लंबे समय बाद उसके (यामागुची) खिलाफ खेल रही थी। शायद आखिरी बार 2019 में खेली थी। उसने भी काफी अभ्यास किया था और यह अच्छा मैच था। पहले गेम में मैंने काफी गलतियां की, लेकिन दूसरे गेम से संभल गई। मैच में कई लंबी रेलियां लगी और दूसरा गेम जीतना बहुत जरूरी था। तीसरे गेम में मैने नियंत्रण नहीं खोया और कोच ने काफी सहयोग किया। हर अंक अहम था क्योंकि कोई भी जीत सकता था। मुझे खुशी है कि जीत मेरे नाम रही।'

थाई शटलर के खिलाफ अच्‍छा है पीवी सिंधू का रिकॉर्ड

दुनिया में सातवीं रैंकिंग वाली ओलंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू का दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चोंचुवोंग के खिलाफ रिकार्ड 4-1 का है।

उन्होंने कहा, 'मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और अब फोकस बनाए रखना जरूरी है। पोर्नपावी अच्छा खेल रही है और मुझे उसके खिलाफ सौ प्रतिशत देना होगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment