नई दिल्ली में खेले जा रहे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के टॉप खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गत विजेता और सातवीं सीड लक्ष्य को दूसरे दौर में डेनमार्क के रेसमस गेमके ने 16-21, 21-15, 21-18 से मात दी।
करीब डेढ़ घंटे तक चले कड़े मुकाबले में लक्ष्य ने पहला सेट जीत जीत की तरफ कदम बढ़ाया लेकिन रेसमस ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के एच एस प्रणॉय पहले दौर में लक्ष्य के हाथों हारकर बाहर हुए थे जबकि किदाम्बी श्रीकांत विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सलसन के खिलाफ हारे थे।
वहीं महिला सिंगल्स में भी भारतीय चुनौती खत्म हो गई। पूर्व विश्व नंबर 1 और दो बार इस खिताब को जीत चुकी साइना को दूसरे दौर में तीसरी सीड चीन की चेन यू फेई ने मात दी। फेई ने साइना को सीधे सेटों में 21-9, 21-12 से हराया। फेई के अटैक का साइना के पास कोई जवाब नहीं था। साइना नेहवाल 2019 के बाद से ही कोई खिताब नहीं जीत पाई हैं और इस हार ने उनका इंतजार और बढ़ा दिया है।
पुरुष डबल्स में गत विजेता और पांचवी वरीयता प्राप्त सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी को अपने दूसरे दौर के मैच से हटना पड़ा। सात्विक को चोट लगने के कारण इस भारतीय जोड़ी ने मैच से पहले ही टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया और विरोधी टीम को वॉकओवर मिल गया। विष्णुवर्धन-कृष्ण प्रसाद भी पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। महिला डबल्स में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का सफर भी दूसरे दौर में थम गया। त्रीसा-गायत्री को चीन की झांग शू जियान-झेंग यु ने 21-9, 21-16 से हराया। अब टूर्नामेंट में किसी भी वर्ग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बचा है।