इंडियन ओपन बैडमिंटन : रोमांचक मुकाबले में प्रियांशु राजावत से हारे लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग दूसरे दौर में

Badminton - Commonwealth Games: Day 9
सात्विक-चिराग की जोड़ी साल 2022 में यहां विजेता रह चुकी है।

भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में पूर्व चैंपियन लक्ष्य सेन को हराकर बाहर कर दिया। दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में हो रही इस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में प्रियांशु ने लक्ष्य को 16-21, 21-16, 21-13 से मात दी।

पहला सेट हारने के बाद प्रियांशु ने बेहतरीन वापसी कर 2022 के विजेता लक्ष्य को मात देने में कामयाबी हासिल की। अब दूसरे दौर में प्रियांशु का सामना आठवीं सीड एच एस प्रणॉय से होगा। प्रणॉय ने पहले दौर में चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 21-6, 21-19 से हराया।

BWF 750 स्तर से इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में भारत के पूर्व टॉप बैडमिंटन सितारे किदाम्बी श्रीकांत को हार झेलनी पड़ी। श्रीकांत को पहले दौर में हॉन्ग-कॉन्ग के ली चयेक यू ने 24-22, 21-13 से हराया। श्रीकांत के अलावा भारत के सतीश कुमार भी अपना मुकाबला हार गए। अब दूसरे दौर में प्रियांशु और प्रणॉय के मैच के बाद यह तो तय है कि भारत की ओर से केवल एक खिलाड़ी ही पुरुष सिंगल्स में बचेगा।

महिला सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही इकलौती खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी। आकर्षि को दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई ने आसानी से 21-10, 21-9 से मात दी। इसके साथ महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत की टॉप महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू चोट और खराब फॉर्म के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनी हैं।

डबल्स से भारत के लिए पहले दौर में मिले-जुले परिणाम आए। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 2022 की चैंपियन भारतीय जोड़ी ने मैच 21-15, 19-21, 21-16 से अपने नाम किया। लेकिन कृष्ण प्रसाद-साईं प्रतीक और एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला की जोड़ियां पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। वहीं महिला डबल्स में भारत की ओर से भाग ले रही चारों जोड़ियों को पहले दौर में हार झेलनी पड़ी।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now