India Open बैडमिंटन : खिताब जीतने से चूकी सात्विक और चिराग की जोड़ी

Badminton - Commonwealth Games: Day 9
इसी महीने सात्विक-चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन में भी डबल्स उपविजेता रही थी।

भारत के सात्विक साईराज रणकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स फाइनल में हार गई है। सात्विक-चिराग की जोड़ी को फाइनल में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और सियो सियूंग जेई की जोड़ी ने 15-21, 21-11, 21-18 से मात दी। इस साल का यह सात्विक-चिराग का दूसरा टूर्नामेंट है और लगातार दूसरे टूर्नामेंट में वह उपविजेता बने हैं।

नई दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष डबल्स फाइनल में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट जीतने में कामयाबी पाई लेकिन दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने दूसरा सेट जीत मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में कोरियाई जोड़ी ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी और आखिरकार इसे कायम रख मैच अपने नाम कर लिया।

सात्विक-चिराग की जोड़ी को हाल ही में देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। हालांकि पुरस्कार वितरण के समय दोनों खिलाड़ी मौजूद नहीं थे क्योंकि ये मलेशिया सुपर 1000 टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे, जहां अंतत: यह जोड़ी उपविजेता रही। इंडिया ओपन के प्रदर्शन के बाद अब जारी होने वाली BWF रैंकिंग में भारतीय जोड़ी पुरुष डबल्स में नंबर 1 बन जाएगी।

इंडिया ओपन के अन्य मुकाबलों में चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने ओलंपिक चैंपियन और दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई को महिला सिंगल्स फाइनल में हराकर खिताब जीता। यिंग ने मैच 21-16, 21-12 से अपने नाम किया। यिंग ने पहली बार इस खिताब को जीतने में सफलता पाई है।

वहीं चीन के शी यू की ने हॉन्ग-कॉन्ग के ली च्यूक युई को 23-21, 21-17 से मात देकर पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। शी यू की साल 2018 में भी यहां चैंपियन बने थे। महिला डबल्स में जापान की मायू मात्सुमोतो-वकाना नागाहारा की जोड़ी विजयी रही जबकि मिक्स्ड डबल्स का खिताब थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुकरोख-सपसिरी तेरातन्नाचाई के नाम रहा।