फ्रेंच ओपन : चोट के कारण बीच मैच से हटीं पीवी सिंधू, सात्विक-चिराग की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त

Sudirman Cup 2023 - Day 2
पीवी सिंधू इस साल अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीत पाई हैं।

भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू BWF फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में सिंधू एक सेट की जीत के साथ आगे चल रही थीं, लेकिन बाएं पैर चोट के कारण वह बीच मैच से हट गईं। यही नहीं, पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में गत विजेता और तीसरी सीड भारत के सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी को भी हार झेलनी पड़ी।

विश्व रैंकिंग में नंबर 10 पर काबिज सिंधू का सामना दूसरे दौर में थाईलैंड की सुपानिदा केटहॉन्ग से हो रहा था जो विश्व रैंकिंग में नंबर 16 पर हैं। सिंधू ने पहला सेट 21-18 से जीत लिया था और दूसरे सेट में मुकाबला 1-1 से बराबर था, तभी सिंधू ने बाएं पैर के घुटने में तकलीफ की शिकायत की और इस कारण मेडिकल टाइमआउट लिया।

कुछ देर कोर्ट पर ही इलाज मिलने के बाद सिंधू ने रिटायर होने का फैसला लिया और सुपानिदा अगले दौर में पहुंच गईं। सिंधू इस साल अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। खास बात यह है कि साल 1998 में अपर्णा पोपट फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थीं और उनके बाद कोई भी भारतीय महिला सिंगल्स का खिताब नहीं जीत पाई है।

भारतीय आस टूटी

सिंधू टूर्नामेंट में भाग ले रही इकलौती भारतीय महिला सिंगल्स खिलाड़ी थीं। एक दिन पूर्व ही पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में 2017 के चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू की हार के साथ ही भारत की सिंगल्स चुनौती खत्म हो गई, वहीं पुरुष डबल्स मैच में चिराग और सात्विक की हार ने भारतीय चुनौती ही समाप्त कर दी।

पिछली बार यहां पुरुष डबल्स का खिताब जीत इतिहास रचने वाली चिराग और सात्विक की जोड़ी को दूसरे दौर में इंडोनिशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावन की जोड़ी ने 25-23, 19-21, 21-19 से मात दी। यह मुकाबला बेहद कड़ा रहा और एक घंटे से लंबे समय तक चला लेकिन आखिर में भारतीय जोड़ी को निराशा हाथ लगी। अब भारतीय खिलाड़ी 31 अक्टूबर से जर्मनी में शुरु हो रहे हायलो ओपन के जरिए कोर्ट पर बेहतर वापसी का प्रयास करेंगे।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now