Madrid Masters : सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर

पीवी सिंधू इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट का सेमिफाइनल खेलेंगी।
पीवी सिंधू इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेंगी।

भारत की पीवी सिंधू स्पेन में खेली जा रही मेड्रिड मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल में डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड्ट को 21-14, 21-17 से मात दी। दो बार ओलंपिक खेलों में मेडल जीत चुकी सिंधू इस सीजन में पहली बार किसी प्रतियोगिता के अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब हुई हैं।

विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर पर काबिज डेनमार्क की मिआ के खिलाफ सिंधू का यह 7वां मुकाबला था और छठी बार सिंधू विजयी रहीं। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी भिड़ंत हुई और कई मौकों पर स्कोर बराबरी पर रहे। 15-14 से जब सिंधू आगे थीं, तो उन्होंने लगातार 6 अंक जीते और सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में एक समय सिंधू 6-12 से पीछे हो गईं थीं, लेकिन इसके बाद वह लगातार निरंतर अंतराल पर अंक जीतती रहीं और सेट के साथ मैच अपने नाम किया।

पीवी सिंधू के लिए यह टूर्नामेंट जीतना काफी जरूरी है क्योंकि वह इससे पहले इस साल खेले गए चार टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं आ पाईं थीं। इस प्रदर्शन के कारण ही वह BWF की रैंकिंग में 6 साल के बाद टॉप 10 से बाहर हो गईं थीं। हालांकि मेड्रिड मास्टर्स में सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण सिंधू वापस रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो जाएंगी। महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में सिंधू का सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा।

पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल मैच में भारत के किदाम्बी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। पांचवी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को टॉप सीड जापान के केन्ता निशिमोतो ने 21-18, 21-15 से मात दी। श्रीकांत भी इस साल खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं और ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वह मेड्रिड मास्टर्स में जीत हासिल करेंगे। लेकिन श्रीकांत जीत का सिलसिला जारी नहीं रख पाए।

Quick Links