Madrid Masters : महिला सिंगल्स के फाइनल में हारीं भारत की पीवी सिंधू

पीवी सिंधू इस साल पहली बार किसी प्रतियोगिता में फाइनल खेल रही थीं।
पीवी सिंधू इस साल पहली बार किसी प्रतियोगिता में फाइनल खेल रही थीं

भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू स्पेन में हो ही मेड्रिड मास्टर्स प्रतियोगिता का खिताब जीतने से चूक गईं। दूसरी सीड सिंधू को महिला सिंगल्स के फाइनल में पांचवी वरीयता प्राप्त इंडोनिशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग ने बेहद आसानी से 21-8, 21-8 से मात दी। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू ग्रेगोरिया के सामने काफी कमजोर नजर आईं और मैच महज 29 मिनट में खत्म हो गया।

Brilliant week for @Pvsindhu1 in Madrid 🔥🔝In sports, you either win or learn. Onwards and upwards champ, proud of you 🙌📸: @badmintonphoto@himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #SpainMasters2023#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/l0jWsIGA0m

विश्व नंबर 12 ग्रेगोरिया ने सेमीफाइनल में पूर्व ओलंपिक चैंपियन कैरोलीना मारिन को हराकर बाहर किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि वह सिंधू को कड़ी चुनौती देंगी, लेकिन ग्रेगोरिया ने सिंधू के खिलाफ एकतरफा मुकाबला खेला और सिंधू की ओर से उन्हें किसी प्रकार का अटैक मिला ही नहीं। पहले सेट में एक समय ग्रेगोरिया और सिंधू के बीच 5-4 के स्कोर पर करीबी मामला था लेकिन इसके बाद ग्रेगोरिया की बढ़त को सिंधू रोक नहीं पाईं।

दूसरे सेट में तो सिंधू की हालत और भी खराब दिखी। एक समय वह 3-12 से पीछे थीं और काफी समय बाद सिंधू किसी खिलाड़ी के सामने इतनी बेबस नजर आई्ं। सिंधू की इतनी बुरी हार से कमेंटेटर समेत मैच देखने आए दर्शक और इस भारतीय खिलाड़ी के सभी प्रशंसक भी हैरान हुए।

It has been a tough few months for PV Sindhu after the CWG 2022. However, a final finish at Madrid Masters should help her regain confidence! 💪Upwards and onwards. We believe in PV Sindhu. 🇮🇳❤️#Badminton #PVSindhu #MadridMasters https://t.co/KQQulsnP0h

गौर करने वाली बात यह है कि इस भिडंत से पहले सिंधू और ग्रेगोरिया के बीच कुल 7 मैच हुए थे जहां हर बार सिंधू की जीत हुई। ऐसे में जिस अंदाज में 23 साल की ग्रेगोरिया ने सिंधू को चुनौती देते हुए जीत हासिल की, वह काफी शानदार है।

सिंधू को हराकर खिताब के साथ तस्वीर खिंचवाती इंडोनिशिया की ग्रेगोरिया।
सिंधू को हराकर खिताब के साथ तस्वीर खिंचवाती इंडोनिशिया की ग्रेगोरिया।

परिणाम के नजरिए से यह टूर्नामेंट इस सीजन सिंधू का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट रहा है। इससे पहले इस साल खेले गए किसी भी टू्र्नामेंट में सिंधू दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पा रही थीं। मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और ऑल इंग्लैंड में तो सिंधू पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं, जबकि स्विस ओपन में वह दूसरे दौर में बाहर हुईं। फिलहाल इस साल कोई भी भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन में सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment