बैडमिंटन एशिया : पहले दिन डबल्स में मिले-जुले परिणाम, सात्विक-चिराग की जोड़ी जीती

सात्विक और चिराग की जोड़ी देश की नंबर 1 डबल्स जोड़ी है ।
सात्विक और चिराग की जोड़ी देश की नंबर 1 डबल्स जोड़ी है ।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दिन भारत को डबल्स मुकाबले में मिले जुड़े परिणाम देखने को मिले। जहां भारत ने पुरुष डबल्स में एक जीत दर्ज कर 2 हार का सामना किया तो वहीं मिक्स्ड डबल्स में देश को 1 मैच में जीत और 1 में हार का मुंह देखना पड़ा।

फिलिपींस के मनीला में पुरुष डबल्स में भारत की टॉप पुरुष डबल्स जोड़ी स्वास्तिक और चिराग ने जीत के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया। उन्होंने थाईलैंड की काफी निचली रैंक वाली अपिलुक गातेराहोंग-नातचानोन तुलामोक की जोड़ी को आसानी से 21-13, 21-19 से हराया। लेकिन उनके अलावा दो अन्य जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। दिन के पहले मुकाबले में भारत के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन पंजाल को मात मिली। भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक-किम वोन हो ने 21-10, 19-21, 21-16 से करीब 1 घंटे चले मैच में हराया। वहीं एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को इंडोनिशिया की अनुभवी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान के हाथों 21-16, 24-22 से हार मिली।

मिक्स्ड डबल्स में से भारत के लिए मिली-जुली खबर आई। ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने हॉन्ग कॉन्ग के लॉ च्यूक हिम-युएंग टिंग को 21-15, 21-17 से मात दी। लेकिन वेंकट प्रसाद और जूही देवांगन पहले ही मैच सिर्फ 19 मिनट में विरोधी जोड़ी से 21-9, 21-13 से हार गए।

बुधवार को बड़े खिलाड़ी कोर्ट में

सिंगल्स के सभी प्रमुख भारतीय खिलाड़ी बुधवार को मैदान में उतरेंगे। भारत के टॉप रैंकिंग वाले विश्व नंबर 9 खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना 64वीं रैंकिंग वाले चीन के ली शी फेंग से होगा। लक्ष्य दो हफ्ते पहले हुए कोरिया ओपन के अपने दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे। ऐसे में इस प्रतियोगिता में जीत के लिए इस युवा खिलाड़ी को काफी फोकस के साथ खेलना होगा। वहीं विश्व नंबर 11 किदाम्बी श्रीकांत का सामना विश्व नंबर 44 मलेशिया के जे योंग से होगा। बी साईं प्रणीत का सामना विश्व नंबर 8 और इस सीजन स्विस ओपन जीतने वाले इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी से होगा। प्रणीत का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में काफी निराशाजनक रहा है। ऐसें में उनके पास जीत हासिल कर बेहतरीन वापसी का मौका है।

महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू 39वीं रैंकिंग वाली चाइनीज ताइपे की पाई यू पो से भिडेंगी। वहीं तीन बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल विश्व नंबर 23 साइना कोरिया की सिम यू जिन का सामना करेंगी। साइना अपनी खराब फॉर्म से उबरने की कोशिश में हैं। युवा खिलाड़ी मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप भी दूसरे दिन एक्शन में दिखाई देंगी।

Edited by Prashant Kumar