एच एस प्रणॉय की ऐतिहासिक जीत, विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सलसन को हराकर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पक्का किया पदक

Badminton Malaysia Open - Day 2
एच एस प्रणॉय विश्व चैंपियनशिप मेडल जीतने वाले 14वें खिलाड़ी होंगे।

भारत को बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने BWF विश्व चैंपियनशिप में बेहद बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रणॉय ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, विश्व नंबर 1 और गत विजेता विक्टर एक्सलसन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणॉय ने पहला सेट हारने के बाद वापसी कर मुकाबला 13-21, 21-15, 21-16 से अपने नाम किया। इसी के साथ प्रणॉय ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप में मेडल भी पक्का कर लिया है।

मुकाबले से पहले सभी को एक्सलसन के जीतने की ही उम्मीद थी क्योंकि वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इस साल चार खिताब जीत चुके हैं। लेकिन 31 साल के प्रणॉय ने जिस अंदाज में वापसी कर मैच जीता उसने सभी को हैरान कर दिया। प्रणॉय को इस जीत के बाद लगातार बधाई मिल रही है।

अब प्रणॉय सेमीफाइनल में तीसरी सीड कुनलावुत वितिदसर्न का सामना करेंगे। प्रणॉय अगर मुकाबला जीत जाते हैं तो किदाम्बी श्रीकांत के बाद फाइनल खेलने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। लेकिन पुरुष डबल्स में पिछली बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी पदक पक्का करने से चूक गई। दूसरी सीड सात्विक-चिराग की जोड़ी को 11वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के किम आस्त्रप-एंडर्स स्कार्प ने 21-18, 21-19 से हराया।

भारत का 14वां मेडल

प्रणॉय विश्व चैंपियनशिप में कोई भी पदक जीतने वाले पांचवे भारतीय पुरुष खिलाड़ी होंगे। साथ ही यह विश्व चैंपियनशिप में देश का 14वां पदक होगा। साल 1983 में प्रकाश पादुकोण ने पहली बार कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद 2019 में बी साईं प्रणीत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

साल 2021 में किदाम्बी श्रीकांत फाइनल तक पहुंचे लेकिन हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। उसी साल लक्ष्य सेन भी सेमिफाइनल तक पहुंचे थे और कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे। पीवी सिंधू विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली इकलौती भारतीय हैं। साल 2019 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now