इंडोनिशिया ओपन : प्रणॉय और श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में, दूसरे दौर में हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधू

श्रीकांत ने साल 2017 में यहां पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है।
श्रीकांत ने साल 2017 में यहां पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है।

भारत के टॉप शटलर एच एस प्रणॉय इंडोनिशिया ओपन के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर में सातवीं सीड प्रणॉय ने हॉन्ग-कॉन्ग के नक का लॉन्ग एन्गस के खिलाफ 21-18, 21-16 से जीत हासिल की। पिछले महीने ही मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले प्रणॉय का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जापान के कोडाई नाराओका से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त है।

प्रणॉय के अलावा भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने भी क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। श्रीकांत ने भारत के ही लक्ष्य सेन को 21-17, 22-20 से मात दी। श्रीकांत इस सीजन कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। भारत के ही प्रियांशु राजावत को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रियांशु को दूसरी सीड इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग ने कड़े मुकाबले में 20-22, 21-15, 21-15 से हराया। पुरुष डबल्स में सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधू का खराब प्रदर्शन जारी

पूर्व विश्व नंबर 2 और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू का खराब प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा। सिंधू इंडोनिशिया ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं और इस सीजन अपना पहला खिताब जीतने का उनका सपना फिलहाल टूट गया है। सिंधू को दूसरे दौर में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 21-18, 21-16 से मात दी। सिंधू पिछले ही हफ्ते सिंगापुर ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हुई थीं जबकि उससे पहले थाईलैंड ओपन में भी उन्हें पहले ही दौर में मात मिली थी।

6 साल से नहीं मिला विजेता

इंडोनिशिया ओपन सुपर 1000 स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत साल 1982 में हुई थी। भारत के लिए पहली बार इस खिताब को साल 2009 में साइना नेहवाल ने जीता था। वह साल 2010 और 2012 में भी यहां विजेता रह चुकी हैं। 2017 में किदाम्बी श्रीकांत ने यहां पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता था और ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। 2017 के बाद से ही भारत ने इस टूर्नामेंट में किसी भी वर्ग में खिताब हासिल नहीं किया है।

Quick Links