दो महीनों के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी कर रही साइना नेहवाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल फ्रांस में हो रही ओरलींस मास्टर्स प्रतियोगिता के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। साइना को तुर्की की क्वालीफ़ायर खिलाड़ी नेसलिहान यिजित ने सीधे सेटों में 21-16, 21-14 से मात दी। साइना पिछले चार सालों में कोई खिताब नहीं जीती हैं और लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही हैं। ओरलींस मास्टर्स में भी उनका यह निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।
विश्व नंबर 32 साइना पर विश्व नंबर 65 यिजित की यह जीत काफी बड़ी है। मैच में दोनों ही सेट में यिजित पूरी तरह साइना पर भारी पड़ीं। एक भी मौके पर साइना का स्कोर यिजित से ज्यादा या उनके बराबर नहीं था। चार साल पहले अपने करियर का आखिरी खिताब साइना ने इंडोनिशिया ओपन 2019 में जीता था। इसके बाद उन्होंने 2021 में ओरलींस में ही अपना आखिरी सेमीफाइनल खेला था और तब से ही लगातार खराब प्रदर्शन उनकी रैंकिंग खराब कर रहा है। इस साल साइना मलेशिया ओपन के पहले दौर में हारी थीं, इसके बाद इंडिया ओपन और इंडोनिशिया मास्टर्स के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं।
भारत की अस्मिता चालिहा, आकर्षि कश्यप और तस्नीम मीर भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। महिला सिंगल्स में भारत के लिए इकलौती जीत तान्या हेमंत ने हासिल की। विश्व नंबर 61 तान्या ने विश्व नंबर 52 फ्रांस की लेओनिच ह्यूट पर 21-17, 21-18 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया।
पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रियांशु राजावत ने हमवतन किरण जॉर्ज को 21-18, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मिथुन मंजूनाथ ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 24-22, 25-23 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और 48 मिनट तक चला। लेकिन अनुभवी खिलाड़ी बी साईं प्रणीत और समीर वर्मा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर साईं प्रतीक और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने पहले दौर में जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने अल्जीरिया के कोचिला मम्मेरी-तनीना मम्मेरी को 21-14, 21-17 से मात दी। लेकिन अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी चीन के जोड़ी के हाथों हारकर बाहर हुई। रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाई।