ओरलींस मास्टर्स : साइना नेहवाल का खराब प्रदर्शन जारी, पहले दौर में क्वालीफ़ायर के हाथों हारकर हुईं बाहर 

साइना नेहवाल इस साल किसी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं गई हैं।
साइना नेहवाल इस साल किसी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं गई हैं।

दो महीनों के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी कर रही साइना नेहवाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल फ्रांस में हो रही ओरलींस मास्टर्स प्रतियोगिता के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। साइना को तुर्की की क्वालीफ़ायर खिलाड़ी नेसलिहान यिजित ने सीधे सेटों में 21-16, 21-14 से मात दी। साइना पिछले चार सालों में कोई खिताब नहीं जीती हैं और लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही हैं। ओरलींस मास्टर्स में भी उनका यह निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।

Saina Nehwal (WR 32) goes down to WR 65 Turkish shuttler 16-21, 14-21 in 1st round of Orleans Masters. ➡️ In all the 4 tournaments Saina has played this year, she has failed to go beyond 2nd round. #OrleansMastersSuper300 https://t.co/fMkB8g38yu

विश्व नंबर 32 साइना पर विश्व नंबर 65 यिजित की यह जीत काफी बड़ी है। मैच में दोनों ही सेट में यिजित पूरी तरह साइना पर भारी पड़ीं। एक भी मौके पर साइना का स्कोर यिजित से ज्यादा या उनके बराबर नहीं था। चार साल पहले अपने करियर का आखिरी खिताब साइना ने इंडोनिशिया ओपन 2019 में जीता था। इसके बाद उन्होंने 2021 में ओरलींस में ही अपना आखिरी सेमीफाइनल खेला था और तब से ही लगातार खराब प्रदर्शन उनकी रैंकिंग खराब कर रहा है। इस साल साइना मलेशिया ओपन के पहले दौर में हारी थीं, इसके बाद इंडिया ओपन और इंडोनिशिया मास्टर्स के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं।

Mixed day for Indian badminton at the #OrleansMasters2023! 🇮🇳Saina Nehwal ❌B Sai Praneeth ❌Sameer Verma ❌Aakarshi Kashyap ❌Tanya Hemanth ✅Mithun Manjunath ✅Priyanshu Rajawat ✅Updated Results & Fixtures: khelnow.com/badminton/2023…#OrleansMasters #Badminton https://t.co/b5vfvZ25Bg

भारत की अस्मिता चालिहा, आकर्षि कश्यप और तस्नीम मीर भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। महिला सिंगल्स में भारत के लिए इकलौती जीत तान्या हेमंत ने हासिल की। विश्व नंबर 61 तान्या ने विश्व नंबर 52 फ्रांस की लेओनिच ह्यूट पर 21-17, 21-18 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया।

Mithun, Priyanshu, Tanya & Sai/Tanisha enter pre-quarters 🔥👌#OrleansMasters2023#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/wGnk360u6x

पुरुष सिंगल्स में भारत के प्रियांशु राजावत ने हमवतन किरण जॉर्ज को 21-18, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मिथुन मंजूनाथ ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 24-22, 25-23 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और 48 मिनट तक चला। लेकिन अनुभवी खिलाड़ी बी साईं प्रणीत और समीर वर्मा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

Pre-quarters time ⚔️🔛All the best champs!#OrleansMasters2023#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/h79oRLSn4X

मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर साईं प्रतीक और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने पहले दौर में जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने अल्जीरिया के कोचिला मम्मेरी-तनीना मम्मेरी को 21-14, 21-17 से मात दी। लेकिन अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी चीन के जोड़ी के हाथों हारकर बाहर हुई। रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment