साइना नेहवाल और पारुपल्‍ली कश्‍यप को ऑल इंग्‍लैंड ओपन में मुश्किल ड्रॉ मिला

साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन जोड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्‍ली कश्‍यप को 17 मार्च से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित ऑल इंग्‍लैंड ओपन में कड़ा ड्रॉ मिला है। विश्‍व बैडमिंटन संघ (बीडब्‍ल्‍यूएफ) ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में सुपर 1000 इवेंट के लिए ड्रॉ रिलीज किए। 2012 लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल को महिला सिंगल्‍स के पहले राउंड में डेनमार्क की मिया ब्‍लिचफेल्‍ट से भिड़ना होगा। ब्‍लिचफेल्‍ट ने पिछले महीने योनेक्‍स थाईलैंड ओपन में साइना नेहवाल और हमवतन पीवी सिंधू को मात दी है। हाल ही में ब्‍लिचफेल्‍ट ने डेनमार्क को यूरोपीयन मिक्‍स्‍ड टीम चैंपियनशिप्‍स जीतने में मदद की।

वहीं साइना नहेवाल के पति पारुपल्‍ली कश्‍यप को पहले मैच में दुनिया के नंबर-1 केंटो मोमोटा से भिड़ना होगा। केंतो मोमोटा कोविड-19 से ठीक होने के बाद पहली बार बैडमिंटन एक्‍शन में लौटेंगे।

2016 रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू को आसान ड्रॉ मिला है। सिंधू अपने अभियान की शुरूआत मलेशिया की सोनिया चीयह के खिलाफ करेंगी और अगर वह क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं तो उनका सामना जापान की अकाने यामागुची से हो सकता है। अगर सिंधू सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होती हैं तो फिर उनका वहां मुकाबला पुरानी प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मरीन से होगा।

पुरुष सिंगल्‍स में पूर्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत का सामना इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा। वहीं विश्‍व चैंपियनशिप्‍स के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट बी साई प्रणीत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे। 2021 ऑल इंग्‍लैंड ओपन इस साल दूसरा टूर्नामेंट होगा, जो टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में क्‍वालीफाई करने के लिए रैंकिंग प्‍वांइट्स देगा। इससे पहले स्विस ओपन में रैंकिंग प्‍वाइंट्स भी दिए गए थे। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों को उम्‍मीद होगी कि वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करें और क्‍वालीफिकेशन विंडो के लिए फॉर्म बढ़ाएं।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों के लिए 2021 ऑल इंग्‍लैंड ओपन ड्रॉ

महिला सिंगल्‍स

पीवी सिंधू बनाम सोनिया चीयाह (मलेशिया)

साइना नेहवाल बनाम मिया ब्‍लिचफेल्‍ट (डेनमार्क)

पुरुष सिंगल्‍स

किदांबी श्रीकांत बनाम टॉमी सुगियार्तो (इंडोनेशिया)

पारुपल्‍ली कश्‍यप बनाम केंटो मोमोटा (जापान)

लक्ष्‍य सेन बनाम कांटाफेन वांगचारोएन (थाईलैंड)

एचएस प्रणय बनाम लियू डारेन (मलेशिया)

समीर वर्मा बनाम वायगोर कोएल्‍हो (ब्राजील)

बी साई प्रणीत बनाम टोमा जूनियर पोपोव (फ्रांस)

पुरुष डबल्‍स

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम ऐलोई एडम/जूनियन मोओ (फ्रांस)

एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला बनाम ओंग यू सिन/ टियो ई वी (मलेशिया)

महिला डबल्‍स

अश्विनी पोनप्‍पा/एन सिक्‍की रेड्डी बनाम बेनयापा एमसार्ड/नुंटाकर्ण एमसार्ड (थाईलैंड)

मेघना जक्‍कमपुड़ी/पूर्विशा राम बनाम एलेक्‍सांड्रे बोए/मेटे पोलसेन (डेनमार्क)

अश्विनी भट/शिखा गौतम बनाम क्‍लोए बिर्च/ लॉरेन स्मिथ (इंग्‍लैंड)

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स

ध्रुव कपिला/मेघना जक्‍कमपुड़ी बनाम प्रवीण जॉर्डन/मेलाती ओक्‍टोवियांती (इंडोनेशिया)

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/अश्विनी पोनप्‍पा बनाम युकी कानेको/मिसाकी मत्‍सुतोमो (जापान)

प्रणव जेरी चोपड़ा/एन सिक्‍की रेड्डी बनाम मैक्‍स फ्लिन/जेसिका पुघ (इंग्‍लैंड)

Quick Links