भारत के बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सात्विक साईंराज रणकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की डबल्स जोड़ी BWF की नई जारी विश्व रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गई है। बीते रविवार इस जोड़ी ने इंडोनिशिया ओपन के रूप में अपने करियर का पहला सुपर 1000 फाइनल खेला और खिताब जीतकर इतिहास रचा। यही कारण है कि सात्विक-चिराग की जोड़ी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हुई है। यही नहीं, भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में सात्विक-चिराग की जोड़ी अभी तक सबसे अधिक सफल रही है।
सात्विक और चिराग की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर के कुल 6 खिताब आज तक अपने नाम कर चुकी है। साल 2018 में इस जोड़ी ने हैदराबाद ओपन के रूप में अपना पहला वर्ल्ड टूर टाइटल जीता। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष डबल्स का सिल्वर मेडल जीता तो पिछले साल कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड हासिल करने में कामयाबी पाई। 2019 में सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीता। 2022 में भारत को थॉमस कप दिलाने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई और इसके बाद विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जोड़ी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन भी जीता और इस साल स्विस ओपन की डबल्स विजेता भी बनी।
प्रणॉय टॉप भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पुरुष सिंगल्स में एच एस प्रणॉय विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर बने हुए हैं और टॉप 10 में शामिल इकलौते भारतीय हैं। लक्ष्य सेन दो स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं जबकि 3 स्थान के फायदे के साथ पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत 19वें नंबर पर हैं। प्रियांशु राजावत को 4 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह विश्व नंबर 30 हैं। डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन विश्व नंबर 1 बने हुए हैं।
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू टॉप भारतीय हैं। उनकी रैंकिंग नंबर 12 है। उनके अलावा टॉप 30 में कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं है। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल रैंकिंग में 31वें स्थान पर हैं जबकि 41वें नंबर पर आकर्षि कश्यप हैं। अस्मिता चालिहा (43वें), मालविका बंसोड़ (46वें) और तस्नीम मीर (50वें) स्थान पर काबिज हैं। जापान की अकाने यामागूची दुनिया की नंबर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।