भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा के पहले ही दौर में हार गई हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू को चीन की यी मान झांग ने 21-17, 21-11 से मात दी। विश्व नंबर 9 सिंधू ने पहले सेट में तो चीनी विश्व नंबर 17 खिलाड़ी को चुनौती दी लेकिन दूसरे सेट में काफी बेबस नजर आईं।
सिंधू के लिए मौजूदा सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है। इससे पहले वह जनवरी में मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन में भी पहले ही दौर में हार गई थीं। कुछ समय पहले ही अपने दक्षिण कोरियाई कोच से अलग होने वाली सिंधू अब भी नए कोच की तलाश में हैं और सही गाइडेंस की कमी उनके खेल में साफ दिख रही है। सिंधू ऑल इंग्लैंड के इस सीजन में भाग लेने वाली इकलौती भारतीय महिला सिंगल्स खिलाड़ी थीं और उनकी हार के साथ ही इस कैटेगरी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
पुरुष सिंगल्स में भारत के लिए अच्छी खबर आई। किदाम्बी श्रीकान्त ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 19-21, 21-15, 21-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। श्रीकांत इससे पहले इस साल खेले गए तीन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे, और ऐसे में यह जीत उनके लिए राहत की सांस लेकर आई है। श्रीकांत दूसरे दौर में सातवीं सीड जापान के कोडाई नोराओका का सामना करेंगे। भारत के लक्ष्य सेन और एच एस प्रणॉय पहले ही पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
डबल्स में मिला-जुला परिणाम
महिला डबल्स में त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने बड़ा उलटफेर किया और विश्व नंबर 8 जोंगकोलफान-राविंडा की थाई जोड़ी को 21-18, 21-14 से मात दी लेकिन अश्विनी भट्ट-शिखा गौतम की जोड़ी हारकर बाहर हो गई।
पुरुष डबल्स में सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भारत के ही विष्णुवर्ध-कृष्णा प्रसाद को 21-13, 21-13 से हराते हुए बाहर किया। एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।