भारत के टॉप बैडमिंटन पुरुष खिलाड़ी एच एस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। प्रणॉय ने दूसरे दौर में चीन के ली शी फेंग को कड़े मुकाबले में 13-21, 21-16, 21-11 से मात दी।
इस सीजन के अपने पहले खिताब की तलाश में चल रहे प्रणॉय का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जापान के केंता निशिमोतो से होगा जिन्होंने तीसरी सीड जॉनाथन क्रिस्टी को हराकर उलटफेर किया।
प्रणॉय के अलावा पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत ने बड़ी जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। विश्व नंबर 23 श्रीकांत ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 5 कुनालवुत विदितसरन को 21-19, 21-19 से हराया। श्रीकांत ने दोनों सेटों में पिछड़ने के बाद वापसी कर इस जीत को हासिल किया। श्रीकांत इस सीजन इससे पहले स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे और यह इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अब अंतिम-8 में उनका सामना इंडोनिशिया के क्रिस्चियन अदिनाता से होगा।
लेकिन लक्ष्य सेन की चुनौती दूसरे दौर में समाप्त हो गई। सेन को हॉन्गकॉन्ग के नग का लोंग एंगस ने 21-14, 21-19 से सीधे सेटों में मात दी। सेन के लिए मौजूदा सीजन काफी खराब रहा है। जनवरी में इंडोनिशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचना उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह अन्य किसी भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। भारत की ओर से आज तक कोई भी पुरुष खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स का सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया है।
तीसरे खिताब की तलाश में सिंधू
महिला सिंगल्स में भारत की टॉप खिलाड़ी पीवी सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। छठी सीड सिंधू ने दूसरे दौर में जापान की आया ओहोरी को 21-16, 21-11 से हराया। क्वार्टरफाइनल में सिंधू का सामना चीन की झांग यी मान से होगा। सिंधू ने साल 2013 में पहली बार यहां खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में भी महिला सिंगल्स विजेता बनीं। साइना नेहवाल भी साल 2017 में यहां ट्रॉफी हासिल कर चुकी हैं।