मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : क्वार्टरफाइनल में पहुंचे प्रणॉय, किदाम्बी और पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन हारकर बाहर

जीत के बाद खुशी जाहिर करती दो बार की चैंपियन पीवी सिंधू।
जीत के बाद खुशी जाहिर करती दो बार की चैंपियन पीवी सिंधू

भारत के टॉप बैडमिंटन पुरुष खिलाड़ी एच एस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। प्रणॉय ने दूसरे दौर में चीन के ली शी फेंग को कड़े मुकाबले में 13-21, 21-16, 21-11 से मात दी।

Smiles of pure joy 😄Quarterfinals, here we come 🔥🔥📸: @badmintonphoto #MalaysiaMasters2023#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/ZmEhFLL4To

इस सीजन के अपने पहले खिताब की तलाश में चल रहे प्रणॉय का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जापान के केंता निशिमोतो से होगा जिन्होंने तीसरी सीड जॉनाथन क्रिस्टी को हराकर उलटफेर किया।

#MalaysiaMastersSuper500 #MalaysiaMasters2023 He trailed 1-8 in Game 1.He trailed 13-18 in Game 2.But Srikanth Kidambi defeats Kunlavut Vitidsarn in straight games for one of his biggest wins in recent times! His first win over KV in 4 attempts. 👏🏽scroll.in/field/1049684 https://t.co/oj8aXOWFrG

प्रणॉय के अलावा पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत ने बड़ी जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। विश्व नंबर 23 श्रीकांत ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 5 कुनालवुत विदितसरन को 21-19, 21-19 से हराया। श्रीकांत ने दोनों सेटों में पिछड़ने के बाद वापसी कर इस जीत को हासिल किया। श्रीकांत इस सीजन इससे पहले स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे और यह इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अब अंतिम-8 में उनका सामना इंडोनिशिया के क्रिस्चियन अदिनाता से होगा।

Ng Ka Long Angus 🇭🇰 and Lakshya Sen 🇮🇳 duel for a quarterfinal spot.#BWFWorldTour #MalaysiaMasters2023 https://t.co/qqdQ3xyDDo

लेकिन लक्ष्य सेन की चुनौती दूसरे दौर में समाप्त हो गई। सेन को हॉन्गकॉन्ग के नग का लोंग एंगस ने 21-14, 21-19 से सीधे सेटों में मात दी। सेन के लिए मौजूदा सीजन काफी खराब रहा है। जनवरी में इंडोनिशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचना उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह अन्य किसी भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। भारत की ओर से आज तक कोई भी पुरुष खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स का सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया है।

तीसरे खिताब की तलाश में सिंधू

महिला सिंगल्स में भारत की टॉप खिलाड़ी पीवी सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। छठी सीड सिंधू ने दूसरे दौर में जापान की आया ओहोरी को 21-16, 21-11 से हराया। क्वार्टरफाइनल में सिंधू का सामना चीन की झांग यी मान से होगा। सिंधू ने साल 2013 में पहली बार यहां खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में भी महिला सिंगल्स विजेता बनीं। साइना नेहवाल भी साल 2017 में यहां ट्रॉफी हासिल कर चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment