फिलिपींस के मनीला में चल रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन सिंगल्स मुकाबलों में भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा। महिला सिंगल्स में जहां पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया तो पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और बी साईं प्रणीत हारकर बाहर हो गए। हालांकि किदाम्बी श्रीकांत ने जीत दर्ज कर भारत की चुनौती कायम रखी है।
अगले दौर में सिंधू, साइना
सातवीं विश्व रैंकिग वाली पीवी सिंधू ने ताइपे की पाइ यू पो को सवा घंटे चले मैच में 18-21, 27-25, 21-9 से हराया। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू को काफी मशक्कत को बाद जीत नसीब हुई। गुरुवार को पुरुष डबल्स में दूसरे दौर में पीवी सिंधू विश्व रैंकिंग में 100 नंबर पर काबिज सिंगापुर की यू यान जसलीन से भिड़ेंगी।
वहीं साइना नेहवाल ने कोरिया की सिम यू जिन पर 21-15, 17-21, 21-13 से जीत दर्ज की। 3 बार की कांस्य पदक विजेता विश्व नंबर 23 साइना नेहवाल अगले दौर में विश्व नंबर 16 चीन की वांग झी यी का सामना करेंगी। इनके अलावा मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप महिला सिंगल्स के अपने मुकाबले हार गईं।
तीन सेट में हारे सेन
कोरिया ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर होने वाले 20 साल के लक्ष्य सेन बैडमिंटन एशिया के पुरुष सिंगल्स के पहले ही दौर में हार गए। विश्व नंबर 9 और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप उपविजेता सेन को 64वीं रैंकिंग वाले चीन के ली शी फेंग ने तीन सेट तक चले मैच में 12-21, 21-10 , 21-19 से हराया। सेन ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन इसके बाद फेंग ने अगले दोनों सेट में विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को काफी कड़ी चुनौती देते हुए जीत दर्ज की। वहीं बी साईं प्रणीत खराब प्रदर्शन भी जारी रहा और वो इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी से सीधे सेटों में 21-17, 21-13 से हारकर बाहर हो गए।
भारत की ओर से पुरुष सिंगल्स में दिन का आखिरी मैच खेल रहे किदाम्बी श्रीकांत ने अच्छी खबर दी और मलेशिया के नाग जे योंग को 22-20, 21-15 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में भारत की इकलौती आस बने हैं। 11वीं रैंकिंग वाले श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के 81वीं रैंकिंग वाले वेंग हॉन्ग यांग से होगा।