मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन : पीवी सिंधू, श्रीकांत समेत सभी भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी पहले दौर में जीते, सात्विक-चिराग बाहर

श्रीकांत और पीवी सिंधू समेत कोई भी भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी इस साल कोई खिताब नहीं जीत पाया है।
श्रीकांत और पीवी सिंधू समेत कोई भी भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी इस साल कोई खिताब नहीं जीत पाया है

स्पेन में हो रही मेड्रिड मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल्स मुकाबलों में भारत को अच्छी शुरुआत मिली है। टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत ने अपने सभी सिंगल्स मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की। पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा समेत कुल 8 सिंगल्स खिलाड़ी पुरुष एवं महिला एकल में दूसरे दौर में पहुंचे। लेकिन डबल्स में भारत के हाथ निराशा लगी।

#MadridMasters Badminton - 2023 |India’s🇮🇳 star shuttler PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Sai Praneeth, Kiran George and Priyanshu Rajawat, Aakarshi Kashyap and Ashmita Chaliha advance to the second round of their respective groups. #NewsUpdate https://t.co/v1mX6lfJ6w

महिला सिंगल्स के पहले दौर में दूसरी सीड पीवी सिंधू ने स्विट्जरलैंड की जेंजिरा स्टेडलमैन को 21-10, 21-14 से हराया। इस सीजन खराब प्रदर्शन से जूझ रहीं सिंधू हाल ही में BWF की टॉप 10 रैंकिंग से भी बाहर हो गई हैं। ऐसे में सिंधू के पास इस खिताब को जीतकर वापसी करने का मौका है।

Indian Shuttlers on fine form! PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Aakarshi Kashyap, Sai Praneeth, Ashmita Chaliha, Priyanshu Rajawat, Sameer Verma and Malvika Bansod advance to the next round at Madrid Masters! 🇮🇳🔥#Badminton #MadridMasters https://t.co/Rd1fnLhvOy

वहीं विश्व नंबर 42 आकर्षि कश्यप ने बड़ा उलटफेर कर छठी सीड कनाडा की मिशेल ली को मात दी। आकर्षि ने पहला सेट हारने के बावजूद वापसी की और मुकाबला 12-21, 21-15, 21-18 से जीता। मालविका बंसोड़ भी जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची। मालविका ने मलेशिया की किसोना सेल्वादुरई पर 21-19, 16-21, 21-9 से जीत दर्ज की। अश्मिता चालिहा भी जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं।

पुरुष सिंगल्स में तीन सेटों में जीत

पुरुष सिंगल्स में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दौर का अपना मैच तीन सेट में जीता। पांचवी वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने पहले दौर में थाईलैंड के सित्तिकोम थम्मासिन को 21-11, 25-27, 23-21 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह कड़ा मुकाबला एक घंटे से भई अधिक समय तक चला। श्रीकांत इस साल खेले गए किसी भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़े हैं, ऐसे में स्पेन मास्टर्स के जरिए वह इस खराब क्रम को तोड़ना चाहेंगे। वहीं दूसरे पुरुष सिंगल्स मैच में बी साईं प्रणीत ने नीदरलैंड्स के यान लोउडा के खिलाफ 21-16, 18-21, 21-12 से जीत हासिल की। दूसरे दौर में साईं प्रणीत और श्रीकांत का मुकाबला होगा।

क्वालीफ़ायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले भारत के प्रियांशु राजावत भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। प्रियांशु ने डेनमार्क के विक्टर स्वेन्डसन पर 18-21, 21-16, 21-11 से जीत दर्ज की। भारत के समीर वर्मा ने आयरलैंड के एनहाट एनगुयेनन को 21-9, 14-21, 21-17 से हराया। किरण जॉर्ज ने पहले दौर में भारत के ही मिथुन मंजूनाथ को हराकर बाहर किया।

डबल्स में निराशा

हाल ही में स्विस ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग की जोड़ी स्पेन में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। दूसरी सीड भारतीय जोड़ी का सामना पहले दौर में जापान के अयातो एंडो-युता ताकेई से हो रहा था। पहले गेम में भारतीय जोड़ी 9-11 से पीछे चल रही थी, जब ब्रेक में सात्विक ने रेफरी को अपने घुटने के बारे में बताया और यहां से भारतीय जोड़ी आगे नहीं खेल पाई। सात्विक पहले भी पैर की चोट से जूझ चुके हैं।

Exciting clashes for 🇮🇳 shuttlers in pre-quarters 😋🔥#SpainMasters2023 #IndiaontheRise#Badminton https://t.co/mMwRSSdc9u

महिला डबल्स के पहले दौर में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी हारकर बाहर हो गई। छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को जापान की रेना मियाउरा-अयाको साकुरामोतो ने 21-18, 21-16 से हराया। फिलहाल पुरुष डबल्स में एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला और महिला डबल्स में सिक्की रेड्डी- आरती सुनील की जोड़ियों की भारतीय चुनौती बची है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment