दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरी सीड सिंधू ने इंडोनिशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी को हराते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई। खराब फॉर्म से जूझ रही सिंधू इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर-फाइनल में खेलती दिखेंगी।
BWF की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो चुकी सिंधू ने स्पेन में हो रहे टूर्नामेंट दूसरे दौर में सीधे सेटों में जीत हासिल की। इंडोनिशिया की कुसुमा को सिंधू ने 21-14, 21-16 से हराया। यह जीत 27 वर्षीय सिंधू के लिए काफी राहत लेकर आई है क्योंकि वह लगातार शुरुआती दौर में ही हार रही थीं। इस साल जनवरी में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के पहले दौर में उन्हें हार मिली, जबकि मार्च में ही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन में भी वह पहले दौर में हारी थीं।
कुछ दिन पहले हुए स्विस ओपन में वह दूसरे दौर का मैच गंवा बैठी थीं। खास बात यह है कि स्विस ओपन के दूसरे दौर में जिस कुसुमा वर्दानी ने सिंधू को हराया था, सिंधू ने मेड्रिड में उसी को मात देकर अगले दौर में स्थान पक्का किया है। क्वार्टर-फाइनल में सिंधू का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड्ट से होगा।
सिंधू फिलहाल प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स में इकलौती भारतीय बची हैं। भारत की आकर्षि कश्यप को दूसरे दौर में जापान की नात्सुकि निदायरा ने 21-13, 21-8 से मात दी। वहीं पूर्व ओलंपिक चैंपियन और प्रतियोगिता में टॉप सीड स्पेन की कैरोलीना मारिन को दूसरे दौर में भारत की मालविका बंसोड़ के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। वहीं अस्मिता चालिहा को सिंगापुर की यिओ जिया मिन ने 21-15, 21-15 से हराया।
पुरुष सिंगल्स में श्रीकांत की जीत
पुरुष सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत इकलौते भारतीय रहे जिन्होंने दूसरे दौर में अपना मैच जीता। पांचवी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने भारत के ही बी साईं प्रणीत को 21-15, 21-12 से मात दी। डेनमार्क के मैग्नस जॉहान्सन ने भारत के किरण जॉर्ज पर 21-17, 21-12 से जीत दर्ज की। समीर वर्मा भी दूसरी सीड जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ मुकाबला हारकर बाहर हुए। आठवीं सीड फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने भारत के प्रियांशु राजावत को 21-14, 21-15 से मात दी।
डबल्स में दूसरे दौर में ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई। पुरुष डबल्स के दूसरे दौर के मैच में भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को जापान के शुंतारो मेजाकी और हारुया निशिदा की जोड़ी ने हराया। जापानी जोड़ी ने मुकाबला 21-16, 22-20 से अपने नाम किया। महिला डबल्स में भारत की सिक्की रेड्डी-आरती सुनील की जोड़ी को जापान की रुई हिरोकामी-यूना कातो ने 21-12, 21-13 से हराते हुए क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया।