थाईलैंड ओपन : पहले ही दौर में हारीं पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत भी हारकर बाहर, साइना और लक्ष्य की जीत

श्रीकांत और सिंधू, दोनों ही इस सीजन एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं।
श्रीकांत और सिंधू, दोनों ही इस सीजन एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं।

पूर्व विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू को थाईलैंड ओपन के पहले ही दौर में करारी हार मिली है। सिंधू को कनाडा की मिशेल ली ने पहले दौर के मैच में 21-8, 18-21, 21-18 से मात दी। एक घंटे तक चले मुकाबले में सिंधू ली के खिलाफ संघर्ष करती दिखीं। दूसरा सेट जीतकर सिंधू ने वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन वह ली से पार नहीं पा सकीं।

इस सीजन सिंधू ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। विश्व नंबर 13 सिंधू पिछले ही हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हारीं थीं जबकि उससे पहले मेड्रिड मास्टर्स में फाइनल मुकाबला हार गईं। थाईलैंड ओपन की हार के बाद सिंधू के लिए अगला टूर्नामेंट आसान नहीं होगा क्योंकि अगले हफ्ते शुरु हो रहे सिंगापुर ओपन के पहले ही दौर में उन्हें विश्व नंबर 1 जापान की अकाने यामागूची से भिड़ना होगा।

महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल ने जीत के साथ अभियान शुरु किया। साइना ने पहले दौर में कनाडा की वेन यू झांग के खिलाफ 21-13, 21-7 से आसान जीत दर्ज की। साइना सितंबर 2019 के बाद से ही कोई खिताब नहीं जीती हैं। ऐसे में थाईलैंड ओपन उनकी वापसी का माध्यम बन सकता है। वहीं अश्मिता चालिहा ने हमवतन मालविका बंसोड़ो को पहले दौर में 21-17, 21-14 से हराया। महिला डबल्स में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई।

पूर्व चैंपियन श्रीकांत बाहर, सेन की जीत

साल 2013 में यहां चैंपियन रह चुके किदाम्बी श्रीकांत को पहले दौर में हार मिली। विश्व नंबर 20 श्रीकांत को 26वीं रैंकिंग वाले चीन के वेंग होंग यांग ने 21-8, 16-21, 21-14 से मात दी। वहीं इस साल पहली टूर खिताब जीतने वाले भारतीय बने प्रियांशु राजावत को मलेशिया के नाग जे योंग ने 21-19, 21-10 से हराया। साल 2017 में चैंपियन रहे भारत के बी साईं प्रणीत को भी पहले दौर में हार मिली जबकि मिथुन मंजूनाथ और समीर वर्मा भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाए।

लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने पहले दौर में अपने मैच जीतकर भारत के लिए पुरुष सिंगल्स में उम्मीदें बचा रखी हैं। इस सीजन बिना खिताब के चल रहे लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 21-23, 21-15, 21-15 से हराया। वहीं किरण जॉर्ज ने तीसरी सीड शी यू की को हराकर सभी को चौंका दिया। पुरुष डबल्स में टॉप सीड भारत के सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर में डेनमार्क के रेसमस और फ्रेडेरिक सोगार्ड के खिलाफ 21-13, 18-21, 21-17 से जीत हासिल की।

Quick Links