स्विस ओपन : गत चैंपियन पीवी सिंधू जीत के साथ अगले दौर में, लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर

पीवी सिंधू ने पिछले साल स्विस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीता था।
पीवी सिंधू ने पिछले साल स्विस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीता था

भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय स्विस ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। लेकिन आठवीं सीड लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

गत विजेता पीवी सिंधू ने पहले दौर में स्विट्जरलैंड की जेनयिरा स्टेडलमैन को 21-9, 21-16 से हराया। विश्व नंबर 71 जेनयिरा ने दूसरे सेट में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू को काफी कड़ी चुनौती दी। लेकिन भारत की मालविका बंसोड़ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। मालविका को दक्षिण कोरिया की किम गा युन ने 21-14, 21-15 से मात दी। आकर्षि कश्यप भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं।

2015 में पुरुष सिंगल्स चैंपियन रह चुके भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने पहले दौर में चीन के वेंग होंग यांग को 21-16, 15-21, 21-18 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह कड़ा मुकाबला 1 घंटे से अधिक समय तक चला। वहीं पिछली बार के उपविजेता एच एस प्रणॉय ने पहले दौर में चीन के शी यू कि को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। दूसरे दौर में प्रणॉय फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से भिड़ेंगे। पोपोव ने पहले दौर में भारत के कृष्णा जॉर्ज को मात दी। भारत के मिथुन मंजूनाथ ने भी पहले दौर की शुरुआत जीत के साथ की है। मिथुन ने नीदरलैंड्स के जोरान क्वीकल को 21-8, 21-17 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर पर खिसक चुके लक्ष्य को पहले दौर में हॉन्ग-कॉन्ग के ली च्यूक यू ने मात दी। आठवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य को ली ने 21-18, 21-11 से मात दी। पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले लक्ष्य के लिए यह साल अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। इस साल वह मलेशिया ओपन और जर्मन ओपन के भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए थे। जबकि ऑल इंग्लैंड और इंडिया ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़े। लक्ष्य को हराने वाले ली का सामना दूसरे दौर में किदाम्बी श्रीकांत से होगा।

पुरुष डबल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर में मलेशिया के बून जिन युआन-वोंग टिएन ची को 21-15, 21-18 से हराया। लेकिन महिला डबल्स में आरती सुनील और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मात मिली।

Quick Links