Orleans Masters : दो महीने बाद कोर्ट पर उतरेंगी साइना नेहवाल, साल के पहले खिताब की तलाश में भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी

साइना नेहवाल ने साल 2019 में आखिरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता था।
साइना नेहवाल ने साल 2019 में आखिरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीता था

पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी भारत की साइना नेहवाल फ्रांस में हो रहे ऑरलींस मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। विश्व नंबर 32 साइना आखिरी बार जनवरी में इंडोनिशिया मास्टर्स में महिला सिंगल्स में खेलती नजर आईं थीं। साइना नेहवाल पिछले चार सालों में लगातार 38 टूर्नामेंट खेल चुकी हैं लेकिन एक में भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में यह टूर्नामेंट उनकी वापसी के लिए कारगर साबित हो सकता है।

महिला सिंगल्स के पहले दौर में साइना का मुकाबला क्वालीफ़ायर के जरिए आने वाली खिलाड़ी से होगा। साइना नेहवाल साल 2021 में ऑरलींस मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी और यह पिछले दो सालों में उनका किसी भी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साइना ने अपना आखिरी खिताब साल 2019 में इंडोनिशिया ओपन में जीता था। इस सीजन कोई भी भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगल्स खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में साइना से यह क्रम तोड़ने की उम्मीद फैंस को है।

legendary Saina NEHWAL will be seen in action at Orléans Masters Badminton 2023. #OrléansMasters2023 #Badminton

महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में भारत की तान्या हेमंत फ्रांस की लेओनिस ह्युएट से होगा। विश्व नंबर 40 आकर्षी कश्यप पहले दौर में जापान की नात्सुकी निदायरा का सामना करेंगी जो विश्व रैंकिंग में नंबर 33 हैं। इनके अलावा युवा भारतीय खिलाड़ी तस्नीमा मीर भी पहले दौर में चुनौती पेश करती दिखेंगी। अस्मिता चालिहा भी पहले दौर मं खेलती नजर आएंगी।

पुरुष सिंगल्स में भारतीय चुनौती का अगुवाई बी साईं प्रणीत करेंगे। प्रणीत पहले दौर में क्वालीफ़ायर से भिड़ेंगे। विश्व रैंकिंग में 68वें नंबर पर मौजूद समीर वर्मा आयरलैंड के एनहाट एनगुयेन से भिड़ेंगे। वहीं मिथुन मंजूनाथ का मुकाबला पहले दौर में डेनमार्क के विक्टर स्वेडेन्सन से होगा। पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में दो भारतीय भी आपस में भिड़ेंगे। यहां प्रियांशु राजावत का सामना किरण जॉर्ज से होगा।

पुरुष डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी मुख्य ड्रॉ में सातवीं वरीयता प्राप्त है। वहीं महिला डबल्स में तनीषा क्रास्टो-अश्विनी पोनप्पा, सिक्की रेड्डी-आरती सुनील और सिमरन सिंघी-रितिका ठक्कर की जोड़ियां चुनौती पेश करती दिखेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment