पीबीएल-2 का पहला मैच हैदराबाद, फाइनल दिल्ली में

अगले वर्ष एक जनवरी से शुरू हो रहे पीबीएल के दूसरे संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। हैदराबाद के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में दो दिनों तक उद्घाटन मैच खेले जाने के बाद दूसरे और तीसरे चरण के मैचों की मेजबानी क्रमश: मुंबई और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी करेंगे। बेंगलुरू चरण के मैच कोरामंगला इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं यह स्टेडियम चेन्नई स्मैशर्स के लिए भी यह घरेलू मैदान होगा। चेन्नई में इस बार कोई मैच नहीं खेला जाएगा। पीबीएल के प्रमशन अधिकार खरीदने वाली स्पोट्र्जलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने एक बयान जारी कर कहा, "हम इस वर्ष पीबीएल के मैचों का आयोजन चेन्नई में कराने के बेहद इच्छुक थे, क्योंकि चेन्नई देश में बैडमिंटन का बड़ा केंद्र बन चुका है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम ऐसा नहीं कर सके और उम्मीद करते हैं कि अगले वर्ष पीबीएल कैलेंडर में चेन्नई और तमिलनाडु अहम पड़ाव होंगे।" पीबीएल के दूसरे संस्करण में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि छह करोड़ रुपये रखी गई है। पहले संस्करण की चैम्पियन हैदराबाद हॉटशॉट्स को भंग कर उसकी जगह लेने वाली हैदराबाद हंटर्स और चेन्नई स्मैशर्स के बीच पीबीएल के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। पहले ही दिन रियो ओलम्पिक के फाइनल में एकदूसरे के खिलाफ खेल चुकीं सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन और भारत की पी. वी. सिंधु के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा और इसे क्लैश ऑफ टाइटंस मुकाबला कहा जा रहा है। --आईएएनएस