गुवाहाटी में आज से प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 की शुरुआत हुई और पहले मैच में अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को 4-3 से हरा दिया।साइना नेहवाल ने आज एक मुकाबले में चोट के कारण हिस्सा नहीं लिया और दर्शकों को साइना और सिन्धु के बीच मैच देखने को नहीं मिला। आज का पहला गेम मिक्स्ड डबल्स था और अवध वॉरियर्स के तांग चुन मान और क्रिस्टीना पेडरसन की जोड़ी ने चेन्नई स्मैशर्स के क्रिस और गेबी एडकॉक की जोड़ी को 10-15, 15-5, 15-12 से हराया। दूसरा गेम अवध वॉरियर्स के लिए ट्रम्प गेम था और परुपल्ली कश्यप ने डेनियल फरीद को 15-12, 15-8 से हराकर अवध वॉरियर्स को 3-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे मुकाबले में अवध वॉरियर्स के किदम्बी श्रीकांत ने चेन्नई स्मैशर्स के ब्राइस लेवरडेज़ को 15-12, 15-13 से हराकर अवध को मुकाबले में 4-0 से आगे कर दिया और यहाँ चेन्नई की हार पक्की हो गई थी। चौथा मुकाबला पुरुष डबल्स था और स्मैशर्स के क्रिस एडकॉक और ली यांग की जोड़ी ने वॉरियर्स के हेंड्रा सेटियावन और ओर चिन चिंग की जोड़ी को 15-11, 10-15, 15-11 से हराकर अपनी टीम का खाता खोला। आखिरी मुकाबला चेन्नई के लिए ट्रम्प गेम था और पीवी सिन्धु ने साईं उत्तेजिता राव चुक्का 15-10, 15-9 से हराकर टीम के लिए दो अंक हासिल किये, लेकिन अवध वॉरियर्स ने मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया।