प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के बीच खेला गया और बेंगलुरु ने अहमदाबाद को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कल उनका सामना हैदराबाद हंटर्स से होगा। पहले मुकाबले में अहमदाबाद के सौरभ वर्मा ने बेंगलुरु के चोंग वेई फेंग को 15-2, 14-15, 15-10 से हराया। दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के लिए ट्रम्प था और माथियास बो और किम सा रैंग की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में अहमदाबाद के ली रेगिनाल्ड और किदम्बी नंदगोपाल को 15-13, 15-12 से हराया और टीम को 2-1 से आगे कर दिया। तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के लिए ट्रम्प था और महिला सिंगल्स में ताई ज़ू यिंग ने कर्स्टी गिल्मर को 8-15, 15-13, 15-8 से हराकर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने अगले दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को निराश होना पड़ा। पुरुष सिंगल्स में विक्टर एक्सल्सन ने एचएस प्रनोय को 15-11, 15-14 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में सिक्की रेड्डी और किम सा रैंग की जोड़ी ने कैमिला रायटर जूल और लॉ चेयुक हिम की जोड़ी को 15-12, 13-15, 15-9 से हराया।
It's a disappointing night for @amdsmashmasters as the debutants bow out in the semi-finals, while @Blr_Blasters reach the final for the first time! Here's how things finished in the second semi-final of the #VodafonePBL Season 3.#BLRvAMD #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/vMZW7XEjt1
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 13, 2018