प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चेन्नई लेग में आज घरेलू टीम चेन्नई स्मैशर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई स्मैशर्स ने 2-1 से अपने नाम किया। चेन्नई की तरफ से पीवी सिन्धु ने सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में अपने मुकाबले जीते। पहला गेम पुरुष डबल्स के रूप में चेन्नई के क्रिस एडकोक व ली यांग की जोड़ी और अहमदाबाद के ली रेगीनाल्ड व के. नंदगोपाल की जोड़ी के बीच खेला गया। इस गेम को के. नंदगोपाल व ली रेगीनाल्ड ने एकतरफा 15-13, 15-12 से अपने नाम किया। आज का दूसरा गेम विश्व की नंबर एक ख़िलाड़ी ताई जू यिंग और विश्व की नंबर तीन व भारत की स्टार ख़िलाड़ी पीवी सिन्धु के बीच खेला गया। इस मुकाबले को पीवी सिन्धु ने 15-11, 10-15, 15-12 से अपने नाम किया और चेन्नई को मैच में वापसी करवाई। तीसरा गेम चेन्नई के लिए ट्रम्प गेम था, जो पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया। इस गेम में अहमदाबाद के सौरभ वर्मा ने 15-12, 14-15, 15-12 से ब्राइस लेवेर्डेज़ के खिलाफ जीत हासिल की। चौथा गेम अहमदाबाद के लिए ट्रम्प गेम था, जिसे चेन्नई के टनोंग्सक सेंसोम्बून्सुक ने एच. एस. प्रोनोय के खिलाफ 15-10, 12-15, 15-14 से जीता और मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया। मैच का निर्णायक और आखिरी गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया, जहाँ चेन्नई की तरफ से पीवी सिन्धु व बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी और अहमदाबाद की तरफ से ली रेगीनाल्ड व कमिल्ला रेटर जुह्ल की जोड़ी आमने सामने थी। इस गेम को चेन्नई के लिए पीवी सिन्धु व बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी ने 15-14, 15-13 से जीत लिया और चेन्नई ने यह रोमांचक मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया।