प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 का आज 12वां मुकाबला लखनऊ के बाबु बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चेन्नई स्मैशर्स और दिल्ली डैशर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली डैशर्स ने चेन्नई के खिलाफ 3-0 से अपने नाम किया। आज के मैच का पहला गेम पुरुष डबल्स के रूप में सुमीत रेड्डी व ली यंग की जोड़ी और व्लादिमीर इवानोव व इवान सोज़ोनोव की जोड़ी के बीच हुआ। यह गेम दिल्ली के लिए ट्रम्प गेम था, जिसे चेन्नई ने 15-13, 15-11 से जीत लिया। दूसरा गेम पुरुष सिंगल्स के रूप में चेन्नई के ब्रिस लेवर्डेज़ को दिल्ली के वोंग विंग की विन्सेंट ने 15-10, 15-13 से हरा दिया। तीसरा गेम भी दिल्ली ने पुरुष सिंगल्स में जीता, जिसमें चेन्नई के टैनोंग सेंसोम्बून्सक को दिल्ली के तियान हौवेई से 15-14,15-10 से हार का सामना करना पड़ा। ‘ इस मैच का चौथा गेम भारत की नंबर एक ख़िलाड़ी पीवी सिन्धु और सुंग जी ह्यून के बीच खेला गया। इस मैच को सुंग जी ह्यून ने 11-15, 15-13, 15-14 से जीत लिया और दिल्ली को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस मुकाबले का आखिरी गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के लिए ट्रम्प गेम था। इस मैच में चेन्नई की ख़िलाड़ी गैबी एडकोक को चोट लगने के कारण कोर्ट से बाहर जाना पड़ा और दिल्ली ने यह मुकाबला चेन्नई के खिलाफ 3-0 से अपने नाम किया।