प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हैदराबाद लेग में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 6-[-1] से बुरी तरह हरा दिया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स अपना एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले का पहला गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया, जहाँ हैदराबाद की सात्विक साईराज व पिया ज़ेबदिआह की जोड़ी ने बेंगलुरु की मनु अत्तरी व सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 15-6, 14-15, 15-9 से हरा दिया। दूसरा गेम पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया। इस गेम में हैदराबाद के साईं प्रणीत ने बेंगलुरु के चोंग वेई फेंग को 10-15, 15-7, 15-14 से हराया। आज का तीसरा गेम विश्व की पूर्व नंबर एक ख़िलाड़ी कैरिलिना मारिन और क्रिस्टी गिलमोर के बीच खेला गया। इस गेम को कैरिलिना मारिन ने 15-9, 15-7 से जीत लिया। चौथा गेम हैदराबाद के लिए ट्रम्प गेम था, जो पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के ली ह्यून इल ने सुभान्कर डे को 15-11, 11-15, 15-11 से हरा दिया और मैच में अजेय बढ़त बना ली। आखिरी गेम बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए ट्रम्प गेम था, जो पुरुष डबल्स के बीच खेला गया। इस गेम में हैदराबाद की मार्किस कीडो व यू येओन सेओंग की जोड़ी ने बेंगलुरु की मथिआस बोए व किम सा रैंग की जोड़ी को 15-10, 11-15, 15-7 से हरा दिया और मुकाबले को 6-[-1] से अपने नाम किया।
Absolutely decimated! ?@Hyd_Hunters ruled the roost in the final league game of #VodafonePBL Season 3, against @Blr_Blasters, who ended up with negative points.#HYDvBLR #VodafonePBL #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/Knx7dF6HuM
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 11, 2018