प्रीमियर बैडमिंटन लीग के फाइनल में आज हैदराबाद हंटर्स ने बेगलुरु ब्लास्टर्स को 4-3 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले हैदराबाद हॉटशॉट्स ने 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग का खिताब जीता था। हैदराबाद हंटर्स के अलावा दिल्ली एसर्स और चेन्नई स्मैशर्स ने पीबीएल का खिताब जीता था। आज का पहले मुकाबला पुरुष डबल्स था और बेंगलुरु के माथियास बो और किम सा रैंग की जोड़ी ने 15-9, 15-10 से हराकर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। दूसरा गेम पुरुष सिंगल्स था और हैदराबाद हंटर्स के ट्रम्प गेम में ली ह्यून इल ने बेंगलुरु के शुभंकर डे को 15-7, 15-13 से हराकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के लिए ट्रम्प गेम था और विक्टर एक्सलसन ने साईं प्रणीत को 15-8, 15-10 से हराकर टीम को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन हैदराबाद की टीम ने गच्चीबाउली स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने अगले दोनों मुकाबले जीतकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। महिला सिंगल्स में कैरोलिना मारिन ने कर्स्टी गिल्मर को 15-8, 15-14 और मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साईं राज और पिया ज़ेबादिया की जोड़ी ने सिक्की रेड्डी और किम सा रैंग की जोड़ी को 15-11, 15-12 से हराया।