प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चेन्नई लेग में आज खेले गए मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम को 3-2 से हरा दिया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत से ही नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने बेंगलुरु पर दबाव बना कर रखा। आज का पहला गेम पुरुष डबल्स के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु की मैथियास बोए और किम सा रैंग की जोड़ी ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की किम जी जंग और शिन बैक चेयोल की जोड़ी को 15-12, 7-15, 15-12 से हरा दिया। दूसरा गेम बेंगलूर के लिए ट्रम्प गेम था, जो पुरुष सिंगल्स में बेंगलुरु के चोंग वेई फेंग और नॉर्थ ईस्टर्न के अजय जयराम के बीच खेला गया। इस मैच को अजय ने 15-8, 15-13 से जीत लिया। तीसरा गेम नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के लिए ट्रम्प गेम था, जो महिला सिंगल्स में क्रिस्टी गिल्मौर और मिशेल ली के बीच खेला गया और इस गेम को भी नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की मिशेल ली ने 15-7, 14-15, 15-13 से जीत कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी। आज हुए चौथे गेम में विश्व के नंबर एक ख़िलाड़ी बेंगलुरु ब्लास्टर्स के विक्टर एक्सेल्सन का मुकाबला वैंग जू वेई से हुआ, जिसे विक्टर एक्सेल्सन ने 9-15, 15-13, 15-14 से जीत लिया। आखिरी गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया। बेंगलुरु के लिए मनु अत्तरी और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने प्राजक्ता सावंत व शिन बैक चेयोल की जोड़ी के खिलाफ मुकाबले को 12-15, 15-8, 15-9 से अपने नाम किया लेकिन वह इस मैच में टीम की हार को नहीं बचा पाई। नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया।