Premier Badminton League: पांचवें सीजन की नीलामी में बिके सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

प्रीमियर बैडमिंटन लीग नीलामी (Photo: PBL Twitter)
प्रीमियर बैडमिंटन लीग नीलामी (Photo: PBL Twitter)

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सीजन की नीलामी प्रक्रिया 26 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की गई। सात टीमों ने अपनी तरफ से सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश की और काफी खिलाड़ियों को बहुत अच्छी राशि मिली। सभी टीमों के 2-2 करोड़ रूपये का पर्स निर्धारित किया गया था और उन्हें उतनी ही राशि में अपनी टीम को मजबूत बनाना था।

हैदराबाद हंटर्स ने पीवी सिंधु को 77 लाख रूपये में रिटेन किया, वहीं बेंगलुरु रैप्टर्स ने ताई ज़ू यिंग को 77 लाख में खरीदा और वह नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। पुरुष खिलाड़ियों में सात्विक साईराज रनकीरेड्डी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और उन्हें चेन्नई सुपरस्टार्ज़ ने 62 लाख में खरीदा। गौरतलब है कि साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने नीलामी से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था।

आइये नज़र डालते हैं नीलामी में खरीदे गए सभी खिलाड़ियों के लिस्ट पर:

हैदराबाद हंटर्स: पीवी सिंधु (रिटेन, 77 लाख), सौरभ वर्मा (41 लाख), डैरेन ल्यू (मलेशिया, 33 लाख), सिक्की रेड्डी (20 लाख), व्लादिमीर इवानोव (रूस, 14 लाख), बेन लेन (इंग्लैंड, 6.75 लाख), शॉन वेंडी (इंग्लैंड, 5.75 लाख), रुत्विका शिवानी गडे (1 लाख) एवं किरण जॉर्ज (1 लाख)

बेंगलुरु रैप्टर्स: बी साईं प्रणीत (रिटेन, 32 लाख), ताई ज़ू यिंग (चीनी तायपेई, 77 लाख), चैन पेंग सून (मलेशिया, 30 लाख), इयोम हाई वोन (दक्षिण कोरिया, 25 लाख), ब्राइस लेवरडेज़ (फ्रांस, 21 लाख), तैक चिंग चैंग (हांगकांग, 12 लाख), अंसल यादव (1 लाख), अरुण जॉर्ज (1 लाख) एवं मेधा शशिधरन (1 लाख)

चेन्नई सुपरस्टार्ज़: बी सुमित रेड्डी (रिटेन, 11 लाख), सात्विक साईराज रनकीरेड्डी (62 लाख), टॉमी सुगिआर्तो (इंडोनेशिया, 41 लाख), लक्ष्य सेन (36 लाख), गैब्रियल ऐडकॉक (इंग्लैंड, 20 लाख), मनु अत्री (10 लाख), कर्स्टी गिलमोर (स्कॉटलैंड, 10 लाख), गायत्री गोपीचंद (2 लाख), संजना संतोष (2 लाख), एस. शंकर मुथुसामी (1 लाख) एवं के. सतीश कुमार (1 लाख)

मुंबई रॉकेट्स: किम जी युंग, दक्षिण कोरिया (रिटेन, 45 लाख), परुपल्ली कश्यप (43 लाख), किम सा रांग (दक्षिण कोरिया, 40 लाख), ली डाँग क्यून (दक्षिण कोरिया, 30 लाख), पिया ज़ेबादिया (इंडोनेशिया, 17 लाख), जेसिका पग (इंग्लैंड, 13 लाख), प्रणव जेरी चोपड़ा (6 लाख), श्रीयांशी परदेशी (1.5 लाख), श्रेयांश जायसवाल (1 लाख) एवं श्लोक रामचंद्रन (1 लाख)

अवध वॉरियर्स: बीवेन झैंग, यूएसए (रिटेन, 39 लाख), कू शोंग ह्यून (दक्षिण कोरिया, 55 लाख), शिन बैक चीओल (दक्षिण कोरिया, 45 लाख), वोंग विंग की विन्सेंट (हांगकांग, 20 लाख), क्रिस्टीना पेडरसन (डेनमार्क, 15 लाख), इवान सोज़ोनोव (रूस, 13 लाख), सुभंकर डे (7 लाख), अजय जयराम (5 लाख), तन्वी लाड (1 लाख)

नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स: तैनोंगसैक साइनसोमबुनसुक, थाईलैंड (रिटेन, 22 लाख), ली चिऊक ईऊ (हांगकांग, 50 लाख), ली योंग डे (दक्षिण कोरिया, 44 लाख), किम हा ना (दक्षिण कोरिया, 27 लाख), मिशेल ली (कनाडा, 20 लाख), बोदिन इसारा (थाईलैंड, 18 लाख), अश्मिता चालिहा (3 लाख), कौशल धर्मामेर (1 लाख), कृष्णा प्रसाद (1 लाख) एवं ऋतुपर्णा पांडा (1 लाख)

पुणे 7 एसेस: चिराग शेट्टी (रिटेन, 15.5 लाख), हेंड्रा सेटियावान (इंडोनेशिया, 40 लाख), लोह कीन यू (सिंगापुर, 36 लाख), क्रिस ऐडकॉक (इंग्लैंड, 32 लाख), से टिंग सूए (हांगकांग, 30 लाख), ऋतुपर्णा दास (8 लाख), थी ट्रैंग वू (वियतनाम, 6 लाख), काज़ुमासा सकाई (जापान, 5 लाख), एमआर अर्जुन (2 लाख), मिथुन मंजुनाथ (1 लाख), कुहू गर्ग (5 लाख)

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सीजन का आयोजन चार शहरों (हैदराबाद, लखनऊ, बैंगलोर एवं चेन्नई) में किया जाएगा और टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 6 करोड़ है

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications