भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने कहा कि वह अगले महीने थाईलैंड इवेंट्स में हिस्सा लेने की अपनी योजनाओं के लिए आगे बढ़ेंगी। पीवी सिंधू ब्रिटेन में फ्लाइट पर प्रतिबंध के कारण कतर होते हुए आएंगे। माजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधू अक्टूबर से इंग्लैंड में हैं। पीवी सिंधू ने कहा कि वह जनवरी के पहले सप्ताह में बैंकॉक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। ईएसपीएन से बात करते हुए पीवी सिंधू ने कहा, 'यह मुश्किल जरूर होने वाला है। मगर मैं दोहा होते हुए जाऊंगी तो यात्रा इतना बड़ा मसला नहीं है। मैं कोई टूर्नामेंट नहीं छोड़ने वाली हूं।'
बैंकॉक में दो सुपर 1000 इवेंट्स और वर्ल्ड टूर फाइनल्स 12 से 31 जनवरी के बीच होने है। थाईलैंड बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी व अधिकारियों के लिए सख्त मानक संचालन प्रक्रिया है। इसमें बैंकॉक पहुंचने के 72 घंटे पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट शामिल होना अनिवार्य है। इसके अलावा आधिकारिक होटल में 14 दिन के पृथकवास में रहना होगा। टूर्नामेंट्स की कतार के बाद ओलंपिक क्वालीफाइंग विंडो शुरू होगी, जिसकी शुरूआत 2 मार्च से स्विस ओपन के साथ होगी। पीवी सिंधू पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
पीवी सिंधू मिल्टन कीन्स में राष्ट्रीय बैडमिंटन सेंटर में ट्रेनिंग कर रही हैं। पीवी सिंधू गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट की रेबेका रेंडॉल के साथ अपनी न्यूट्रीशन व रिकवरी पर काम कर रही हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के लंदन और इंग्लैंड के पूर्वी क्षेत्र में फैलने से टियर फॉर लॉकडाउन की स्थिति बन गई है, जिसमें मिल्टन कीन्स शामिल है। घर में ठहरने का ऑर्डर भी सप्ताहांत में प्रभाव में आया जब लोगों को सिर्फ पढ़ाई, काम, एक्सरसाइज और बच्चों का ख्याल रखने के लिए यात्रा की अनुमति है।
ट्रेनिंग में ज्यादा समय बिता रही हैं पीवी सिंधू
पीवी सिंधू ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं अपना बहुत ख्याल रख रही हूं। मैंने अपना ज्यादातर समय ट्रेनिंग में बिताया है। इसलिए मैं खुश हूं कि नेशनल सेंट खुला है और मैं ट्रेनिंग कर पा रही हूं। हैदराबाद की तुलना में यहां जिंदगी बहुत अलग है, लेकिन यहां मेरा समय शानदार रहा है। यह मेरे लिए नया अनुभव है और मैं इस बदलाव का लुत्फ उठा रही हूं। मैं ट्रेनिंग के विभिन्न पहलुओं पर भी ध्यान लगा रही हूं और यह मेरे लिए काफी उत्साजन है क्योंकि मैं न्यूट्रीशन और ठीक होने की चीजें अलग जगहों से देख पा रही हूं।'
पीवी सिंधू ने आगे कहा, 'मैं कोर्ट पर लौटने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे वाकई उम्मीद है कि थाईलैंड के इवेंट आयोजित होंगे।'