बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत की टॉप रैंक महिला खिलाड़ी पी वी सिंधू ने जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुष डबल्स में सात्विक और चिराग ने भी अंतिम 8 में प्रवेश किया। लेकिन साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
विश्व नंबर 7 पीवी सिंधू ने सिंगापुर की यू जसलीन हुई को 21-16, 21-16 के स्कोर के साथ सीधे सेटों में मात दी। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू इस जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधू ने 42 मिनट चले मुकाबले में विश्व नंबर 100 पर काबिज हुई को हराया। साल 2014 में बैडमिंटन एशिया प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू अब अंतिम 8 के मैच में चीन की हे बिंग जाओ का सामना करेंगी। जाओ को हराकर ही सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में सिंधू ओलंपिक की सफलता को दोहराना चाहेंगी।
पूर्व विश्व नंबर 1 भारत की साइना नेहवाल का बैडमिंटन कोर्ट पर खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। साइना को दूसरे राउंड में विश्व नंबर 16 चीन की वांग झी यी ने 12-21, 21-7, 21-13 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद साइना को अगले दोनों सेट में 21 साल की युवा खिलाड़ी ने संभलने का मौका ही नहीं दिया। साइना पिछले साल ओरलीन्स मास्टर्स के सेमिफाइनल में पहुंची थीं और ये उनका पिछले दो सालों का बेस्ट प्रदर्शन है। 2019 में इंडोनिशिया मास्टर्स जीतने के बाद ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना कोई खिताब नहीं जीत पाई हैं।
वहीं पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती श्रीकांत की हार के साथ समाप्त हो गई।11वीं विश्व रैंकिंग वाले किदाम्बी श्रीकांत को 81वीं विश्व रैंकिंग वाले वेंग होंग यैंग ने 21-16, 17-21, 21-17 से हरा कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। डबल्स में सात्विक और चिराग की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने जापान के अकीरा कोगा और ताइची साइतो को 21-17, 21-15 से हराया। सात्विक-चिराग क्वार्टरफाइनल में मेलेशियाई जोड़ी का सामना करेंगे।