सिंगापुर ओपन : शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

सिंधू आज तक सिंगापुर ओपन का टाइटल नहीं जीत पाई हैं।
सिंधू आज तक सिंगापुर ओपन का टाइटल नहीं जीत पाई हैं।

भारत की पीवी सिंधू सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व नंबर 7 सिंधू ने सेमीफाइनल में विश्व नंबर 38 जापान की साएना कावाकामी को आसानी से 21-15, 21-7 से मात दी। सिंधू फाइनल में चीन की वांग झी यी का सामना करेंगी।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू मैच की शुरुआत से ही कावाकामी पर हावी रहीं। एक समय सिंधू 7-2 से आगे थीं, और इस बढ़त को लगातार आगे करती रहीं। पहला गेम 21-15 से जीतने के बाद दूसरे गेम में तो सिंधू ने कावाकामी को ज्यादा अटैक का मौका ही नहीं दिया। सिंधू ने एक समय लगातार 8 अंक जीते और सेट 21-7 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। खास बात ये है कि कावाकामी ने दूसरे दौर में गत विजेता और टॉप सीड ताईवान की ताई जू यिंग को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

27 साल की सिंधू ने इस साल अभी तक दो खिताब जीते हैं। जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री और मार्च में स्विस ओपन जीतने वाली सिंधू का ये इस सीजन का तीसरा फाइनल होगा। सिंधू आज तक सिंगापुर ओपन का खिताब नहीं जीत पाई हैं। पिछली बार 2019 में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था और सिंधू तब सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी जबकि 2017 में सिंधू क्वार्टरफाइनल में हारीं थी। आज तक सिर्फ साइना नेहवाल महिला सिंगल्स का खिताब जीत पाई हैं जो उन्होंने साल 2010 में जीता था। उनके अलावा पुरुष सिंगल्स का खिताब साल 2017 में बी साईं प्रणीत ने जीता था।

महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में चीन की वांग झी यी ने जापान की आया ओहोरी को 21-14, 21-14 से हराया। विश्व नंबर 11 वांग का सामना फाइनल में सिंधू से होगा। वांग ने इसी साल एशियन चैंपिनयशिप फाइनल में विश्व नंबर 1 अकाने यामागूची को हराकर गोल्ड जीता था, ऐसे में सिंधू के लिए फाइनल की चुनौती कठिन होगी।

Quick Links