भारत की पीवी सिंधू थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में सिंधू ने दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन को 21-16, 21-13 से मात दी। सिंधू का सामना अब क्वार्टरफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन और नंबर 2 सीड जापान की अकाने यामागूची से होगा। लेकिन सिंधू के अलवा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के तीसरे दिन अपने मैच नहीं जीत पाया। डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन ने भारत की मालविका बंसोड़ को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में 16-21, 21-14, 21-14 से मात दी। लिने ने पहले दौर में वर्ल्ड टूर चैंपियन और चौथी सीड कोरिया की आन सी यंग को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी।
श्रीकांत हटे, टॉप सीड एक्सलसन ने भी नाम लिया वापस
आठवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। श्रीकांत को आयरलैंड के न्हात न्गुयेन के खिलाफ खेलना था लेकिन उन्होनें न्हात को वॉकओवर दे दिया। फैंस का मानना है कि पिछले कई हफ्तों से लगातार बैडमिंटन खेलने के कारण ये फैसला श्रीकांत द्वारा लिया गया। श्रीकांत के अलवा टॉप सीड और विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने भी दूसरे दौर में अपने विरोधी खिलाड़ी को वॉकओवर दे दिया। जापान के कोडाई नाराओका इस कारण सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।
इतने वॉकओवर के बाद मलेशिया के ली जिल जिया फिलहाल टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स में इकलौते खिलाड़ी बचे हैं जिन्हें कोई वरीयता मिली हो। जियो को छठी सीड दी गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त जापान के केंतों मोमोता बुधवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंतोनसन को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
महिला डबल्स के दूसरे दौर में भारत की अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी जापान की मायू-वकाना की जोड़ी से 21-19, 21-6 से हारकर बाहर हो गई। मिक्स्ड डबल्स में ईशान भटनागर और तनीषा क्रिस्टो की भारतीय जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। ईशान-तनीषा को छठी सीड मलेशिया के गोह हुयात-लाई जेमी ने 21-19, 22-20 से मात दी।