India Open 2023-पीवी सिंधू ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले दिया बड़ा बयान

इंडिया ओपन में पीवी सिंधू पेश करेंगी कड़ी चुनौती
इंडिया ओपन में पीवी सिंधू पेश करेंगी कड़ी चुनौती

इंडिया ओपन 2023 की शुरूआत 17 जनवरी से नई दिल्ली में हो रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत पूरी दुनिया के कई दिग्गज बैडमिंटन सितारे नजर आएंगे। टूर्नामेंट के आगाज से पहले दो बार की ओंलिपक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और बड़ी प्रतिक्रिया दी।

पीवी सिंधु ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “इंडिया ओपन हमेशा मेरे लिए एक खास टूर्नामेंट रहा है क्योंकि मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलता है। पिछली बार फैंस को अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इस बार मैं स्टैंड्स में सभी के समर्थन के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं।'

थाईलैंड की खिलाड़ी को लेकर पीवी सिंधू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सिंधू थाईलैंड की सुपानिडा कटेथोंग के खिलाफ अपनी चुनौती की शुरुआत करेंगी। इसी खिलाड़ी के खिलाफ वह पिछले साल यहां सेमीफाइनल में हार गयी थीं। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने स्वीकार किया कि बाएं हाथ की थाई खिलाड़ी एक को समझ पाना आसान नहीं था लेकिन अब वह इसके लिए तैयार हैं और आराम से उसकी चुनौती का सामना कर सकती हैं।

सिंधु ने कहा, “हां, मैं पिछली बार उनसे हार गई थी लेकिन मैंने उसके बाद उन्हें हराया है। मैंने कुछ नई चीजों पर भी काम किया है और आप टूर्नामेंट में उन बदलावों को देखेंगे।'

आपको बता दें कि पीवी सिंधु ने चोट के कारण काफी समय से कोर्ट से दूर रहने के बाद इस महीने की शुरुआत में मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के साथ वापसी की थी।

इंडिया ओपन को इस साल से सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है और इसी वजह से दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। साल के पहले सुपर 750 इवेंट में 22 देशों के कुल 242 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बैडमिंटन पावर हाउस चीन ने सबसे बड़ा दल भेजा-जिसमें 15 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। जापान ने 29 (14 पुरुष और 15 महिलाएं) खिलाड़ियों का दूसरा सबसे बड़ा दल भेजा है। इसके बाद इंडोनेशिया और मलेशिया का स्थान है।

Quick Links