भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने जिम में दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने पर खुशी जाहिर की है। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जिम में ट्रेनिंग करते हुए एक फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करने के साथ पीवी सिंधू ने ट्विटर पर कैप्शन लिखा, 'लंबे समय के बाद पूरी तरह जिम सेशन की शुरूआत करके खुश हूं।'
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर खेल गतिविधियों को बड़ा धक्का लगा है क्योंकि कई प्रमुख इवेंट्स या तो स्थगित हो गए हैं या फिर इन्हें रद्द कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने वायरस के कारण 29 जुलाई को चार प्रमुख टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं, जिसमें ताइपे ओपन 2020 और कोरिया ओपन शामिल हैं। इसके अलावा सितंबर के दूसरे हाफ में चीन ओपन और जापान ओपन होना थे, जो रद्द हुए। उम्मीद की जा रही थी कि पीवी सिंधू करीब 3 टूर्नामेंट में हिस्सा जरूर लेतीं।
पीवी सिंधू को अनलॉक 3 के दिशा-निर्देश से फायदा
बता दें कि गृह मंत्रालय ने 29 जुलाई को अनलॉक 3 के दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें पीवी सिंधू को बड़ा फायदा मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंत्रालय ने रात्रि कर्फ्यू की पाबंदी हटाई है और 5 अगस्त से योगा व जिम खोलने की अनुमति दी है। वहीं स्कूल, मेट्रो और सिनेमा हॉल का बंद रहना जारी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन का कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सख्ती से पालन होगा। यहां स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और सिनेमा हॉक अगस्त अंत तक बंद रहेंगे।
क्या हैं नए दिशा-निर्देश
नए दिशा-निर्देश के मुताबिक मेट्रोल रेल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क्स, थिएटर्स, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, सामाजिक/राजनीतिक/खेल/मनोरंजन/अकादमिक/पारंपरिक/धार्मिक कार्यक्रम और अन्य बड़ी संख्या में इकट्ठा होने वाली जगह बंद रहेंगी। मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि इन चीजों को खोलने की तारीख का फैसला स्थिति का जायजा लेने के बाद निजी तौर पर किया जाएगा। राज्य और यूटी अपनी स्थिति का जायजा लेने के बाद कंटेनमेंट जोन के बाद कई गतिविधियां रोक सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पाबंदी भी लागू कर सकते हैं।
पीवी सिंधू का टर्निंग प्वाइंट
पीवी सिंधू ने हाल ही में अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बताया था। उन्होंने बताया कि 2012 में चीन की ली झूरेई के खिलाफ जीत उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
सिंधू ने कहा, '2012 में ली झूरेई को मात देना मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। उस समय वो ओलंपिक चैंपियन थीं। इसके बाद मैंने कड़ी मेहनत की। मैंने कदम दर कदम और साल दर साल सुधार किया।' सिंधू ने इसके अलावा बताया था कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर उन्होंने क्या सीखा। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ चीजें सीख रही हूं, जैसे पेंटिंग, खाना बनाना। यह अच्छा है क्योंकि पहले सिर्फ बैडमिंटन होता था और अब आपके पास सीखने को कई चीजें हैं।'