कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को छोटा हार्ट अटैक देने वाली दिग्गज भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने कहा है कि वह अब फिट हैं। पीवी सिंधू ने कहा कि वह सिर्फ स्वास्थ्य के हिसाब से ही नहीं बल्कि बैडमिंटन कोर्ट पर भी फिट हैं और आगामी टूर्नामेंट्स पर उनका पूरा ध्यान है। आईएएनएस को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीवी सिंधू ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने कैसे खुद को तैयार किया। इसके अलावा पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक्स के स्थगित होने, आगामी एशिया कप के लिए अपनी तैयारी और नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बातचीत की।
पीवी सिंधू ने मार्च में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'बहुत सक्रिय रूटीन को अचानक रोक देना काफी मुश्किल था। मगर उसी समय हम सभी को एहसास हुआ कि अपना ध्यान रखना और सभी चीजों का रूकना कितना जरूरी था। मैंने घर में काम करके खुद को सक्रिय रखने की कोशिश की, जिससे काफी मदद मिली। मैंने अपने परिवार के साथ खूब समय बिताया और पेंटिंग वगैरह भी की।'
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी पीवी सिंधू ने सक्रियता बरकरार रखी ताकि खुद को जितना संभव हो सके, फिट रखें। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने कहा, 'मैं कोर्ट पर नहीं खेल पा रही थी। इसलिए जब शुरूआत की, तो थोड़ा मुश्किल हुई। मगर अब मुझे लगता है कि कोर्ट के लिए फिट हूं और आगे खेलने के लिए तैयार हूं।' इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।
पीवी सिंधू का लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड
पीवी सिंधू ने कह कि स्थिति को देखते हुए वह तैयार थीं कि टोक्यो ओलंपिक्स स्थगित होगा और जब वह फैसला आया, तो उससे उन्हें हैरानी नहीं हुई। पीवी सिंधू ने कहा, 'दुनिया में जो कुछ हो रहा था, उसे देखते हुए समझ आ रहा था कि टोक्यो गेम्स स्थगित होंगे और मैंने मानसिक रूप से खुद को इसके लिए तैयार कर लिया था।' 25 साल की पीवी सिंधू ने कहा कि ब्रेक से उनकी लय नहीं टूटी है और वह ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी।
पीवी सिंधू ने कहा, 'मैं मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को 2021 टोक्यो ओलंपिक्स गेम्स के लिए तैयार कर रही हूं। हम ज्यादा दूर नहीं है क्योंकि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का असर हुआ ह। इसलिए हर एथलीट हमारे जैसे दौर से ही गुजर रहा है। हमें स्थिति को समझते हुए ट्रेनिंग करना होगी और टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।' पीवी सिंधू ने डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस लिया। इसके बाद वह उबर कप में खेलने को राजी हुई थीं, जो स्थगित हो गया। अब पीवी सिंधू आगामी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के एशियाई चरण में हिस्सा लेंगी।
इस बारे में बात करते हुए पीवी सिंधू ने कहा, 'एशिया में होने वाले टूर्नामेंट्स में मेरा पूरा ध्यान है। मैं लंबे समय बाद कोर्ट पर लौटी हूं। ट्रेनिंग अच्छी चल रही है और ब्रेक से मुझे एक एथलीट के रूप में सुधार करने का मौका मिला है। मुझे इस ब्रेक से कई सकारात्मक चीजें मिली और मैंने इस दौरान काफी कुछ सीखा।' हाल ही में खबरें आई थी कि पीवी सिंधू के कोच गोपीचंद से रिश्ते में दरार आई है और वह नेशनल कैंप के लिए ट्रेनिंग सुविधाओं से खुश नहीं थी। हालांकि, पीवी सिंधू ने इस तरह के आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा, 'गोपी सर मेरे कोच हैं और उन्होंने मेरी काफी मदद की है। मेरे उनके साथ कोई मसले नहीं है और मैंने इंग्लैंड में ट्रेनिंग की जानकारी भी उन्हें दी थी।'