Create

नेशनल गेम्स : आकर्षि कश्यप बनी बैडमिंटन चैंपियन, पुरुषों में बी साईं प्रणीत को खिताब

पुरुष सिंगल्स के गोल्ड मेडल के साथ पोडियम में सबसे ऊपर खड़े साईं प्रणीत।
पुरुष सिंगल्स के गोल्ड मेडल के साथ पोडियम में सबसे ऊपर खड़े साईं प्रणीत।

उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने गुजरात में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। छत्तीसगढ़ की आकर्षि ने प्रतियोगिता में टॉप सीड महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को 21-8, 22-20 से मात दी।

A thrilling Women's Singles final🏸between Chattisgarh's Aakarshi Kashyap & Maharashtra's Malvika Bansod at the #36thNationalGames#NationalGames #NationalGames2022 #Badminton#UnityThroughSports #judegaindiajitegaindia @PMOIndia @CMOGuj @ianuragthakur @sanghaviharsh @Media_SAI https://t.co/xgPhetv4by

पहले सेट में आकर्षि को मालविका ज्यादा चुनौती नहीं दे पाईं, हालांकि दूसरे सेट में मालविका ने वापसी की कोशिश की, लेकिन आकर्षि ने अंतिम दो पॉइंट लगातार जीत मैच और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कर्नाटक की तान्या हेमंत और उत्तराखण्ड की अदिति भट्ट को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए कांस्य पदक दिया गया।

Sai Praneeth defeat Mithun Manjunath by 21-11, 12-21, 21-16 & won the GOLD 🥇 Medal in the Men's Singles FINAL 🏸@Media_SAI |#NationalGames2022 | #36thNationalGames https://t.co/fkvknInwPN

पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीत चुके बी साईं प्रणीत ने अपने नाम किया। विश्व नंबर 40 साईं प्रणीत ने फाइनल में विश्व नंबर 48 मिथुन मंजूनाथ को मात दी। तेलंगाना के लिए खेल रहे साईं प्रणीत ने कर्नाटक के मिथुन को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 21-11, 12-21, 21-16 से हराया। गुजरात के आर्यमन टंडन और कर्नाटक के रघु एम ने कांस्य पदक हासिल किया।

Gayatri Gopichand Pullela and Sikki Reddy share their thoughts on the #36thNationalGames after bagging the gold medal 🏅 in the women's doubles event 🏸#NationalGames2022 #NationalGamesGujarat#badminton #JudegaIndiaJitegaIndia @PMOIndia @CMOGuj @ianuragthakur @sanghaviharsh https://t.co/ssYcQmlnWC

डबल्स मुकाबलों में भी दक्षिण भारतीय राज्यों का दबदबा रहा। महिला डबल्स के फाइनल में तेलंगाना के लिए खेल रही एन सिक्की रेड्डी-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने कर्नाटक की शिखा गौतम-अश्विनी भट्ट को मात देकर गोल्ड हासिल किया। पुरुष डबल्स में केरल के रविकृष्ण-शंकरप्रसाद उदयकुमार की जोड़ी ने तमिलनाडु की जोड़ी को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

मिक्स्ड डबल्स का खिताब के साईं प्रतीक और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जीता। प्रतीक-अश्विनी ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए दिल्ली के रोहन कपूर-कनिका कंवल की जोड़ी को 21-15, 21-13 से मात दी। बैडमिंटन में टीम के मुकाबले पहले ही संपन्न हो चुके हैं जहां तेलंगाना ने केरल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। पीवी सिंधू समेत देश के कई टॉप शटलर्स ने इस बार सिंगल्स मुकाबलों में भाग नहीं लिया, लेकिन उभरते खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए गेम्स के शुरुआती दिनों में हिस्सा लिया।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment