भारतीय शटलर्स साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को थाईलैंड ओपन 2021 में खेलने की मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को दोनों का कोविड-19 परीक्षण में रिजल्ट निगेटिव आया, जबकि सोमवार को दोनों पॉजिटिव पाए गए थे। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बाई ने अपने बयान में कहा, 'साइना नेहवाल और एचएस प्रणय दोनों को मौजूदा योनेक्स थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गई है क्योंकि चौथे टेस्ट की रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है कि साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का रिजल्ट निगेटिव है।'
राष्ट्रीय ईकाई ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ के साथ मामले में उसके बात करने के बाद ऐसा संभव हो सका। बाई ने आगे कहा, 'बाई ने बीडब्ल्यूएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ मामले को लेकर सुनिश्चित किया कि टेस्ट निगेटिव आए, तो साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के लिए दोबारा कार्यक्रम बनाया जाए और कोई वॉकओवर नहीं दिया जाए।'
साइना नेहवाल और एचएस प्रणय कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे
इससे पहले दिन की शुरूआत में भारत के अभियान पर उंगलियां उठी थी जब ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव होने के कारण अंतिम समय में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा। वहीं प्रणय का हिस्सा संतुलित था क्योंकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कुछ समय बाद उनका नतीजा निगेटिव आ गया था।
पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को भी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनकी नजदीकी पत्नी और साथी शटलर साइना नेहवाल से है। भारत के लिए थाईलैंड ओपन का पहला दिन अच्छा नहीं रहा। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू पहले ही दौर में बाहर हो गईं। अब कम से कम साइना नेहवाल को खेलने का मौका मिल गया है तो फैंस को थोड़ी राहत मिलेगी।
बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, 'बीडब्ल्यूएफ और थाईलैंड बैडमिंटन संघ (बैट) पुष्टि कर सकते हैं कि आज की सुबह कोविड-19 के नतीजे में पॉजिटिव पाए गए चार में तीन शटलर्स को ड्रॉ में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गई है। इनके नाम साइना नेहवाल, एचएस प्रणय और जोंस राफी जानसेन है।' बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि जो खिलाड़ी पहले वायरल के लिए पॉजिटिव आए थे, वह इस समय संक्रमित नहीं हैं। बता दें कि साइना नेहवाल और एचएस प्रणय ने पिछले महीने कोविड-19 से रिकवरी की और भारतीय टीम के साथ थाईलैंड ओपन, टोयोटा थाईलैंड ओपन व वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए जगह पक्की की।
साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के लिए बुधवार को मैच दोबारा निर्धारित किए जाएंगे। हालांकि, कश्यप का हिस्सा लेना उनके टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगा, जो दोपहर में हुआ है। साइना नेहवाल को मलेशिया की किसोना साल्वाडुरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करना है।